A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA सीरीज के बाद रिटायर होगा ये खिलाड़ी, बांग्लादेश ने रचा इतिहास, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

IND vs SA सीरीज के बाद रिटायर होगा ये खिलाड़ी, बांग्लादेश ने रचा इतिहास, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें

Sports Top 10 News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद एक स्टार खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान किया है। आइए खेल की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।

Sports Top 10 News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Sports Top 10 News

Sports Top 10 News: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस बीच एक स्टार खिलाड़ी ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल ये खिलाड़ी भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद रिटायर हो जाएगा। दूसरी ओर न्यूजीलैंड में बांग्लादेश की टीम ने बड़ा कारनामा किया है। खेल जगत में ऐसी और भी घटनाएं हुई है। ऐसे में आइए खेल जगत से जुड़ी ऐसी ही 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालतें हैं।

खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

IND vs SA टेस्ट सीरीज के बाद रिटायर होगा ये खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। डीन एल्गर अभी करीब 36 साल के हैं। इस बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को जानकारी दी। डीन एल्गर करीब 12 साल से अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल मुकाबले खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 80 से अधिक टेस्ट खेले और 5000 से अधिक रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इसमें से कई मुकाबले जीते भी हैं।

साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हुआ ये बल्लेबाज

रुतुराज गायकवाड भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ को 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। यही कारण रहा कि वे तीसरे और आखिरी वनडे में भी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया। बताया जाता है कि वे बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। अब पता चला है कि गायकवाड के दो टेस्ट मैचों से पहले ठीक होने की कोई संभावना नहीं है और टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई से सलाह लेने के बाद उन्हें तुरंत रिलीज करने का फैसला किया है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है टेस्ट सीरीज में मौका

इस दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो उस समय रुतुराज गायकवाड़ को तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम में जगह मिली थी। हालांकि गायकवाड़ तीसरे वनडे से ठीक पहले चोटिल होने की वजह से उसमें नहीं खेल सके। वहीं अब क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से भी लगभग बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफराज खान या अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि इस बात की पुष्टी अभी तक नहीं की गई है।

साउथ अफ्रीका में अश्विन के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका

रविचंद्रन अश्विन अभी तक अपने टेस्ट करियर में 94 मैचों की 178 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.66 के औसत से 489 विकेट हासिल कर चुके हैं। अश्विन ने इस दौरान 34 बार जहां एक पारी में 5 विकेट लिए हैं, तो वहीं 8 बार एक मैच में 10 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर अब तक टेस्ट क्रिकेट में 10 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर चुके हैं और इस लिस्ट में वह अब सिर्फ श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं। मुरली ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 133 टेस्ट मैचों में 61 सीरीज में खेला जिसमें से वह 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे।

बजरंग पूनिया ने लौटाया पद्मश्री पुरस्कार

भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के तौर पर संजय सिंह के नाम ऐलान होने के बाद से लगातार कई भारतीय कुश्ती खिलाड़ी उनका विरोध करतेह हुए नजर आए हैं, जिसमें सबसे पहले साक्षी मलिक ने जहां कुश्ती से अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया था, तो वहीं ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी अब अपने पद्म श्री पुरस्कार को लौटाने का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा बयान भी जारी किया है।

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को कीवी टीम ने 2-1 से जीत लिया। हालांकि सीरीज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने इतिहास रचा और शनिवार, 23 दिसंबर को न्यूजीलैंड में वनडे मैच में पहली बार न्यूजीलैंड को हरा दिया। बांग्लादेश की जीत में  तंजीम हसन साकिब और शोरफुल इस्लाम की तेज गेंदबाजी जोड़ी का सबसे बड़ा योगदान रहा। बांग्लादेश ने यहा मैच 9 विकेट से जीता है।

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाना है। इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली को तीव्र एपेंडिसाइटिस से पीड़ित होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया है।

फैनी डिविलियर्स ने की भारतीय गेंदबाजों की तारीफ

टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम का विदेशी दौरों पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम का तेज गेंदबाजी विभाग रहा है और इसमें मोहम्मद शमी ने भी काफी अहम भूमिका अदा की है। वहीं उनके इस दौरे से बाहर होने के बाद फैनी डिविलियर्स ने पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला जीतने के सर्वश्रेष्ठ मौके के साथ पहुंची है। पहली बार उनके पास ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो कि केवल लेंथ ही नहीं सही लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के नामित कप्तान केन विलियमसन और काइल जैमीसन इस महीने के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज नहीं खेल सकेंगे। इस बीच मिचेल सेंटनर जिन्होंने पहले भी न्यूजीलैंड के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में टीमों का नेतृत्व किया है, विलियमसन की अनुपस्थिति में वह कप्तान होंगे। वहीं टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया है। रचिन रवींद्र और जैकब डफी को दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया गया है।

सुदर्शन ने जीता इंपैक्ट फील्डर का खिताब

खिलाड़ियों के हौसले और टीम में एक जुटता बनाए रखने के लिए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में हर सीरीज के बाद इंपैक्ट फील्डर का खिताब दिया जाता है। वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल बनाए रखने के लिए खिलाड़ियों को फील्डिंग मेडल दिया जाता था। इसका असर भी देखने को मिला था। टीम में इन छोटे बदलावों से काफी ज्यादा एक जुटता हो गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद भी इस मेडल को दिया गया। जहां टीम के फील्डिंग कोच अजय रतरा फील्डिंग मेडल के विनर के नाम का ऐलान किया। साउथ अफ्रीका सीरीज में इस खिताब को युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने अपने नाम किया। 

Latest Cricket News