भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा मुकाबला, स्वियातेक ने जीता फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स; खेल की 10 बड़ी खबरें
Sports Top 10: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के मैदान पर भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। भारत ने जहां टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया तो वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
Sports Top 10: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना आगाज आयरलैंड के खिलाफ मैच में जीत के साथ किया। वहीं बाबर आजम की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान टीम की निराशाजनक शुरुआत देखने को मिली जिसमें उन्हें अमेरिका के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 36 रनों से जीत हासिल की। इसके अलावा फ्रेंच ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में पोलैंड की स्टार खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने इटली की जैस्मीन को मात देने के साथ अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया।
भारत के सामने होगी पाकिस्तान की चुनौती
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने ग्रुप ए का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क के मैदान पर 9 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेलना है। भारतीय टीम का अब तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 7 मैचों में से 6 को अपने नाम किया है। भारतीय टीम को सिर्फ साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी 36 रनों से मात
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को 36 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 201 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 165 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में साल 2007 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत भी है।
राशिद ने बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में किया बड़ा कारनामा
अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में राशिद खान की कप्तानी में खेल रही है, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अफगान टीम की 84 रनों की बड़ी जीत देखने को मिली। इसमें राशिद खान ने गेंदबाजी में काफी अहम भूमिका अदा की जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 17 रन देने के साथ कुल 4 विकेट हासिल किए। इसी के साथ अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान एक मैच में सबसे शानदार गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भी राशिद खान के नाम दर्ज हो गया है। राशिद ने इस मामले में पूर्व कीवी कप्तान डेनियल विटोरी के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
ऋषभ पंत ने बताया कैसे 3 चमत्कारों ने उनकी जिंदगी और करियर को बचाया
इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो 'आप की अदालत' में इस बार के मेहमान टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बताया कि डॉक्टरों ने मुझसे कहा था कि मुझे ठीक होने में दो से तीन साल लगेंगे। डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने अद्भुत काम किया। वह मेरे पास आए और कहा ऋषभ, देख, तुम्हें 3 चमत्कारों की जरूरत है। दो चमत्कार तुम पहले ही कर चुके हो। सबसे पहला ये कि, हादसे के बाद भी तू जिंदा बचा हुआ है, जो अपने आप में एक चमत्कार है, दूसरा, तेरा दायां घुटना जो दाईं ओर 90 डिग्री मुड़ गया था, उसे तुमने हादसे के तुरंत बाद किसी की मदद से वापस उसी जगह पर लगा दिया, अगर ये सब ना करता तो एम्पुयूटेशन हो सकता था। तीसरा चमत्कार, डॉक्टर ने कहा दो चमत्कार तू पहले कर चुका है, अगर एसीएल और पीसीएल की सर्जरी नहीं होगी तो ये तीसरा चमत्कार होगा।
न्यूयॉर्क की पिच को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच को लेकर कहा कि उन्होंने खुद पिच क्यूरेटर से बात की थी, जिन्हें खुद भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि मैच के दिन ड्रॉप-इन पिच कैसा व्यवहार करेगी। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमें नहीं पता कि हम किस पिच पर खेलेंगे। हमने क्यूरेटर से बात की और वे खुद भी उलझन में थे कि कौन सी पिच कैसी होगी। न्यूयॉर्क की इस पिच पर आपको ऐसा नहीं लगता कि आप खुलकर खेल सकते हैं या अपने बल्ले को उस तरह घुमा सकते हैं, जैसा आप अन्य जगहों पर करते हैं। इसलिए, आपको सावधान रहना होगा। मैं यहीं सोचता हूं। मैं अपने अनुभव का उपयोग करके खेलना चाहता हूं।
नीदरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने से बची साउथ अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच हर बार की तरह इस बार भी रोमांच से भरा वर्ल्ड कप मैच देखने को मिला। पिछले दो वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को मैच हराया था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में दमदार कमबैक किया और उलटफेर का शिकार होने से बच गई। साउथ अफ्रीका के सामने 104 रनों का आसान का लक्ष्य था। जिसे उन्होंने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर बड़ी मुश्किल से हासिल किया। इस दौरान ट्रिस्टन स्टब्स 33 रनों की और डेविड मिलर ने 59 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
युगांडा ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप का संयुक्त सबसे कम स्कोर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में युगांडा की टीम 174 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए सिर्फ 39 रनों के स्कोर पर सिमट गई। ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का अब तक का संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। विंडीज टीम के लिए इस मुकाबले में अकील हुसैन की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स में 5 विकेट हासिल किए।
इगा स्वियातेक ने जीता फ्रेंच ओपन में महिला सिंगल्स का खिताब
फ्रेंच ओपन 2024 में महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला इगा स्वियातेक और जैस्मीन पाओलिनी के बीच खेला गया। इस मैच में इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन 2024 के महिला सिंगल्स के फाइनल में दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी जैस्मीन पाओलिनी को हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्वियातेक ने इतालवी प्रतिद्वंद्वी को आसानी से मात देते हुए 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की और अपना चौथा फ्रेंच ओपन खिताब जीता। वह पांच ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की टेनिस खिलाड़ी बन गईं।
न्यूजीलैंड टीम टी20 वर्ल्ड कप में बनी शर्मनाक रिकॉर्ड का हिस्सा
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 160 रनों का टारगेट मिला था। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी यूनिट को देखते हुए यह टारगेट आसान सा लग रहा था, लेकिन कीवी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 15.2 ओवर में 75 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टी20 वर्ल्ड कप में फुल मेंबर्स देशों में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने के मामले में न्यूजीलैंड 5वें स्थान पर आ गई है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। वह साल 2021 में सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।
ऋषभ पंत ने कहा पाकिस्तान के खिलाफ हमें बस जीतना है
ऋषभ पंत की गिनती भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चर्चित शो 'आप की अदालत' में कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी, पाकिस्तान को हराने की। उन्होंने कहा, 'जब हमें अपने देश से भारी समर्थन मिलता है, तो वह चीज स्पेशल बन जाती है। मुझे लगता है, यह एक बहुत ही दिलचस्प मैच होने वाला है और हमें तो बस जीतना ही है। मैं केवल एक खिलाड़ी के रूप में यह कह सकता हूं।