भारत ने लगाया जीत का छक्का, आज अफगानिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच, खेल की 10 बड़ी खबरें
Sports Top 10: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 100 रनों से जीत अपने नाम की। वहीं, आज अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमों का आमना-सामना होगा।
Sports Top 10: खेल जगत के लिए 29 अक्टूबर का दिन काफी खास रहा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने छठे मैच में 100 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। वह अब प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, वर्ल्ड कप में आज पुणे के मैदान पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। ऐसे में आइए एक साथ नजर डालते हैं खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर।
वर्ल्ड कप में भारत की लगातार छठी जीत
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 100 रनों से जीत लिया। मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 50 ओवर में 229 रन बनाए। टीम इंडिया को यहां से अगर यह मैच जीतना था तो गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी। उन्होंने ऐसा ही किया और इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
वर्ल्ड कप की ताजा Points Table
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 100 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 की कुर्सी पर फिर से कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया ने अब तक खेले छह मैचों में सभी में जीत दर्ज करते हुए 12 अंक बटोर लिए हैं, वहीं टीम का नेट रनरेट 1.405 का है। प्वॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों की स्थिति को लेकर बात की जाए तो अभी दूसरे नंबर पर 10 अंकों के साथ साउथ अफ्रीकी टीम है। वहीं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम 8-8 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज है।
टीम इंडिया ने ध्वस्त किया बड़ा कीर्तिमान
2 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया इस बार काफी शानदार लय में नजर आ रही है। वह इकलौती टीम है जिसने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। वहीं, वर्ल्ड कप के इतिहास में ये भारत की 59वीं जीत है। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अब भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। इससे पहले 58 जीत के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर था। वहीं, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 73 मैच जीते हैं।
महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए रोहित
रोहित शर्मा इस वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छी लय में हैं। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही 47 रन बनाए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के 5वें और दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह 100वां इंटरनेशनल मैच भी था।
वर्ल्ड कप 2023 के बीच में श्रीलंका टीम में बड़ा बदलाव
श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा चोटिल होकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। पुणे में ट्रेनिंग के दौरान उनकी जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गई। आईसीसी ने श्रीलंकाई टीम में लाहिरू कुमारा के रिप्लेसमेंट के रूप में दुष्मंथा चमीरा को मंजूरी दे दी है। दुष्मंथा चमीरा ने श्रीलंका के लिए साल 2015 में वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने श्रीलंका के लिए 44 वनडे मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं।
पांड्या की चोट पर आया ये राहत देने वाला अपडेट
हार्दिक पांड्या को पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए टखने में चोट लगी थी। वह इस चोट के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चले गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या ने अब नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि हार्दिक पांड्या अभी भी गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं। बताया जा रहा है कि वे मंगलवार 31 अक्टूबर से बॉलिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
World Cup में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा
विराट कोहली का अभी तक वर्ल्ड कप में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी सभी को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि कोहली इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसी के साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि विराट कोहली बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों में कोहली हमेशा अपना खाता खोलने में कामयाब हुए हैं।
पुणे में अफगानिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पुणे के मैदान पर अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच इस टूर्नामेंट का 30वां मैच खेला जाएगा। अभी तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन मेगा इवेंट में बेहतर देखने को मिला है। अफगान टीम ने जहां पांच मैच खेलते हुए दो में जीत हासिल की है तो वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं श्रीलंका की टीम भी पांच मैचों में 2 जीत और तीन हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है।
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है इंग्लैंड
साल 2019 की वनडे वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड की टीम ने इस बार 6 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत हासिल की है। ऐसे में लीग मैचों के खत्म होने के बाद पाकिस्तान के अलावा प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-7 में रहने वाली टीमें सीधे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए बयान में बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने साल 2021 में ही अपने नियमों को पूरी तरह से साफ कर दिया था। इस समय इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। ऐसे में उस पर अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
National Games 2023 में महाराष्ट्र ने पूरा किया पदकों का शतक
गोवा में आयोजित किए जा रहे 37वें नेशनल गेम्स के पांचवें दिन भी जहां महाराष्ट्र का दबदबा बरकरार देखने को मिला, वहीं कर्नाटक ने भी मेडल टैली में लंबी छलांग मारते हुए टॉप-5 में प्रवेश कर लिया है। पांचवें दिन कर्नाटक के भी एथलीटों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया और उन्होंने 6 गोल्ड मेडल जीतने के साथ मेडल टैली में टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है। महाराष्ट्र अभी तक 44 गोल्ड, 29 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 104 पदक जीत चुका है।