Sports Top 10: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई गुजरात टाइटंस, टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश शुरू, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें
Sports Top 10 News: गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।
Sports Top 10 News: आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण इस मैच का टॉस तक नहीं हो सका। वहीं, BCCI ने आने वाले तीन सालों के लिए यानी कि साल 2027 तक के लिए एक नए हेड कोच की अपनी तलाश को शुरू कर दी है। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 ऐसी ही बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई गुजरात टाइटंस
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान गुजरात की टीम को 5 मैचों में जीत मिली है, लेकिन उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच रद्द रहा है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।
10 साल बाद टॉप-2 में KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द रहा, जिसके चलते दोनों टीमों के 1-1 अंक दिया गया। ऐसे में केकेआर की टीम के अब 19 अंक हो गए हैं। इसका मतलब ये है कि अब राजस्थान की टीम के अलावा कोई भी टीम उनसे प्वॉइंट्स टेबल में आगे नहीं निकल सकती है। जिसके चलते केकेआर लीग स्टेज को टॉप-2 में रहकर खत्म करेगी। बता दें आईपीएल में साल 2014 के बाद ये पहला मौका है जब केकेआर की टीम लीग स्टेज को टॉप-2 में रहते हुए खत्म करेगी।
दिल्ली- लखनऊ के बीच 'नॉकआउट' मैच
आईपीएल 2024 का 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। बता दें ये दोनों ही टीमें फिलहाल प्लेऑफ की रेस में बनीं हुई हैं। लेकिन इस मैच को हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी।
IPL 2024 के बीच टीम से अलग हुए ये खिलाड़ी
IPL 2024 के बीच में ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर टीम के अगले दो मैचों में नहीं खेलेंगे। वह स्वदेश लौट गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीजन को बीच में ही छोड़कर अपने देश जा रहे हैं। आरसीबी के लिए खेलने वाले विल जैक्स और रीस टॉप्ली भी इस सीरीज के चलते अपने देश इंग्लैंड वापस लौट गए हैं।
टीम इंडिया को नए हेड कोच की तलाश
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए कोच के लिए विज्ञापन जारी किया है। दरअसल इस वक्त राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं, लेकिन उनका कार्यकाल जून तक का है। ऐसे में टीम इंडिया अभी से ही हेड कोच की तलाश में लगी हुई है, ताकि समय से इस पद के लिए किसी सही व्यक्ति को चुना जा सके। बीसीसीआई ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप के ठीक बार राहुल द्रविड़ का टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए कार्यकाल बढ़ दिया था।
पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी ये टीम
आयरलैंड की पुरुष टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने के तैयार है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि उनकी पुरुष टीम 2025 में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। आयरलैंड ने सोमवार को एक बयान जारी कर संकेत दिया कि वे अगले साल अगस्त/सितंबर में पाकिस्तान में सीरीज खेल सकती है, हालांकि अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
मुहम्मद वसीम ने जीता प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड
आईसीसी ने अप्रैल महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के विनर का ऐलान कर दिया है। यूएई के ओपनर मुहम्मद वसीम ने ACC प्रीमियर कप में शानदार बल्लेबाजी की थी और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अब उन्हें 2024 में अप्रैल महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मिला है। वह यूएई के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले पहले प्लेयर बने हैं। उन्होंने पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस को हराकर इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर हो रही है। अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को बनाया गया है। टीम में कई सीनियर प्लेयर्स को जगह नहीं मिली है। इनमें रूलोफ वान डेर मेरवे और धाकड़ बल्लेबाज कोलिन एकरमैन शामिल हैं। सेलेकेटर्स ने इन प्लेयर्स की जगह युवाओं पर भरोसा जताया है।
श्यामनिखिल भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर बने
पी श्यामनिखिल हाल ही में दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अपना तीसरा और आखिरी ग्रैंडमास्टर (जीएम) नॉर्म हासिल करके भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर बन गए। आठ साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू करने वाले श्यामनिखिल को तीसरे नॉर्म के साथ इस उपलब्धि के लिए 12 साल का इंतजार करना पड़ा। श्यामनिखिल को लंबे समय से प्रतीक्षित जीएम नॉर्म पूरा करने के लिए सिर्फ एक जीत और आठ ड्रॉ की जरूरत थी, जो उन्होंने दुबई में खेले गए टूर्नामेंट में हासिल किया। इस 31 साल के खिलाड़ी ने 2012 में दो ग्रैंडमास्टर नॉर्म के साथ आवश्यक 2500 ईएलओ रेटिंग अंक हासिल कर लिये थे जो जीएम बनने के लिए न्यूनतम आवश्यकता है। उन्हें हालांकि तीसरे नॉर्म को पूरा करने के लिए 12 साल तक इंतजार करना पड़ा।
सीधे फेड कप फाइनल्स में खेलेंगे चोपड़ा और जेना
भारत के भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और किशोर जेना को 15 मई को होने वाले फेडरेशन कप फाइनल्स में सीधे प्रवेश दिया गया है क्योंकि उन्होंने अपने करियर में 75 मीटर का न्यूनतम क्वालीफाइंग स्तर कई बार हासिल किया है। ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन चोपड़ा पिछले हफ्ते दोहा डाइमंड लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन करके यहां आए हैं जहां वह 88.38 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि एशियाई खेलों के रजत विजेता जेना का डाइमंड लीग में पदार्पण निराशाजनक रहा क्योंकि वह 76.31 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीन दौर के बाद बाहर हो गए।