A
Hindi News खेल क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया, खास मामले में की पाकिस्तान की बराबरी; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया, खास मामले में की पाकिस्तान की बराबरी; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

South Africa vs Bangladesh: T20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

South Africa Cricket Team- India TV Hindi Image Source : INDIA TV South Africa Cricket Team

साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को चार रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 113 रन बना पाई। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश की टीम भी 109 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच में जीत हासिल की। अफ्रीका के लिए इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज केशव महाराज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

सुपर-8 की रेस से बाहर हुई ओमान की टीम

ग्रुप बी की ओमान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है। ओमान इस बार टूर्नामेंट से एलिमिनेट होने वाली पहली टीम है। ग्रुप स्टेज का 20वां मैच ओमान और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में ओमान को हार का सामना करना पड़ा और ये इस एडिशन में उनकी तीसरी हार थी। ऐसे में वह अब अपने ग्रुप में टॉप-2 में नहीं पहुंच पाएगी।

अमोल काले का न्यूयॉर्क में निधन

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। अमोल काले रविवार को एमसीए सचिव अजिंक्य नाइक और शीर्ष परिषद के सदस्य सूरज समत के साथ न्यूयॉर्क स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रोमांचक मैच देखने को पहुंचे थे। लेकिन इस मैच के एक दिन बाद उनका निधन हो गया है। अक्टूबर 2022 में काले को एमसीए अध्यक्ष चुना गया था।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टिम डेविड और जेसन रॉय को किया साइन

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के लिए टिम डेविड और जेसन रॉय को साइन किया है। वहीं, उन्होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन और ड्वेन ब्रावो जैसे अनुभवी वेस्टइंडीज सितारों को भी बरकरार रखा है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार (10 जून) को अपनी रिटेंशन सूची के साथ इसकी पुष्टि की। 

मैथ्यू वेड को ICC ने लगाई फटकार

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया था। इस मैच को तो ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत गई, लेकिन आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है। 18वें ओवर में वेड ने आदिल राशिद की गेंद को वापस गेंदबाज की तरफ खेला, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि अंपायर इसे डेड बॉल करार देंगे। जब अंपायर ने फैसला नहीं लिया, तो वेड ने फैसले को लेकर अंपायरों से बहस की। इसी वजह से उन्हें फटकार लगी है। 

CPL में नई फ्रेंचाइजी एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के खेलेंगे पाकिस्तानी प्लेयर्स

मोहम्मद आमिर , इमाद वसीम और फखर जमान की पाकिस्तानी तिकड़ी सीपीएल 2024 में नई फ्रेंचाइजी एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के लिए खेलेगी। बता दें, नई फ्रैंचाइजी ने तीन बार की चैंपियन जमैका तल्लावाह की जगह ली है। एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने अभी तक 12 खिलाड़ियों को साइन कर लिया है। 

साउथ अफ्रीका ने डिफेंड किया टी20 वर्ल्ड कप का सबसे लोएस्ट टोटल

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को जीतने के लिए 114 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना सकी। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे लोएस्ट टोटल डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 119 रन का टारगेट डिफेंड किया था। साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज केशव महाराज रहे, उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

एडन माक्ररम ने डेविड मिलर की तारीफ की

एडन माक्ररम ने कहा कि टीम हमेशा इस तरह के अंतिम ओवर में नर्वस रहेगी। यह आपको मानसिक रूप से काफी थका सकता है, लेकिन इस तरह के खेलों का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है। इस मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने शानदार कैच लपके। मैच कहीं भी जा सकता था, लेकिन आज कुछ चीजें हमारे पक्ष में रहीं, इसलिए सही पक्ष में होना और जीत हासिल करना बहुत अच्छा था। दबाव में डेविड मिलर ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार ऐसा करके हमें अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान की बराबरी की

साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश की टीम को रोमांचक मुकाबले में चार रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की बांग्लादेश के खिलाफ ये टी20 इंटरनेशनल में लगातार 9वीं जीत है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तानी टीम की बराबरी कर ली है और भारतीय टीम को पीछे कर दिया है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 9 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। जबकि भारतीय टीम ने लगातार 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बाजी मारी है।

रिकी पोंटिंग ने रोहित की कप्तानी को सराहा

रिकी पोंटिंग ने कहा कि रोहित शर्मा बहुत अनुभवी कप्तान हैं और, मैंने उन्हें जब देखा तो कहा कि दोस्त आज आपकी कप्तानी शानदार थी। पोंटिंग ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह इससे ज्यादा कुछ कर सकते थे। आप उनकी टीम में मौजूद कई गेंदबाजों के बारे में सोचिए। वह उन्हें समझते हैं और जानते हैं कि उन्हें कब इस्तेमाल करना है। लेकिन कप्तान के लिए योजना बनाना एक बात है, गेंदबाजों को आगे बढ़कर उसे लागू करना होता है। 

खेल मंत्री बने मनसुख मंडाविया

कोविड-19 महामारी के 2021 में चरम पर होने के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका निभाने वाले मनसुख मंडाविया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में अनुराग ठाकुर की जगह भारत का नया खेल मंत्री नियुक्त किया गया। मंडाविया ने गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी ललित वसोया को 3.83 लाख मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।​​ युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय के अलावा मंडाविया को घोषित नए मंत्रिमंडल में रसायन और उर्वरक मंत्रालय का भी प्रभार दिया गया।

Latest Cricket News