SA vs PAK 2nd T20I: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तानी टीम का लगातार शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें पहले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद अब सीरीज के दूसरे मैच में भी उन्हें एकतरफा 7 विकेट से मात मिली है। सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में तो अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 206 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन गेंदबाजी में टीम इस स्कोर का बचाव नहीं कर सकी और साउथ अफ्रीका ने 19.3 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
रीजा हेंड्रिक्स और वैन डर डुसेन के आगे बेबस दिखे पाकिस्तानी गेंदबाज
साउथ अफ्रीका की टीम जब इस मुकाबले में 207 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें 28 के स्कोर तक उन्होंने रेयान रिकेल्टन और मैथ्यू ब्रीटजके का विकेट गंवा दिया था। यहां से रीजा हेंड्रिक्स और वैन डर डुसेन ने ना सिर्फ अफ्रीका टीम की पारी को संभाला बल्कि तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला भी शुरू किया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 157 रनों की मैच विनिंग साझेदारी देखने को मिली जिसने पाकिस्तान को इस मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया। साउथ अफ्रीका के लिए ये उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी थी। रीजा हेंड्रिक्स के बल्ले से 63 गेंदों में बेहतरीन 117 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के भी लगाए। इसी के साथ रीजा अब अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में शतकीय पारी खेलने वाले चौथे प्लेयर हैं। वैन डर डुसेन इस मुकाबले में 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे।
टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाली तीसरी टीम बनी साउथ अफ्रीका
टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की टीम ने पांचवीं बार 200 प्लस रनों का टारगेट चेज किया है जिसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने पांच या उससे अधिक बार 200 या उससे अधिक का टारगेट चेज किया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम है जिन्होंने अब तक ऐसा 7 बार किया है तो वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है जो 5 बार पहले ये कारनामा कर चुकी है।
ये भी पढ़ें
सैम अयूब को मिला अपनी ही टीम से धोखा, साथी खिलाड़ियों ने नहीं दिया स्ट्राइक, शतक से चूके
क्रिस गेल से भी आगे निकले बाबर आजम, T20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
Latest Cricket News