A
Hindi News खेल क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के लिए किया सुरक्षित बायो-बबल का वादा, 9 दिसंबर को रवाना होगी टीम

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के लिए किया सुरक्षित बायो-बबल का वादा, 9 दिसंबर को रवाना होगी टीम

भारत ए मंगलवार से ब्लोमफोंटेन में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरा अनौपचारिक टेस्ट खेलेगा। नया ओमीक्रोन प्रारूप मिलने के कारण वैश्विक चिंताओं के बावजूद भारतीय बोर्ड ने साउथ अफ्रीका में सीरीज जारी रखने का फैसला किया है।

South Africa, bio-bubble, India vs South Africa, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : GETTY Indian cricket team 

Highlights

  • साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी
  • साउथ अफ्रीक में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने से हड़कंप मचा हुआ है
  • भारत ए की टीम पहले ही साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा चुकी है

साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने बहुप्रतीक्षित सीरीज के लिए यहां पहुंचेगी तो उसके लिए पूर्ण जैव सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) तैयार किया जाएगा। मंत्रालय ने साथ ही कोविड-19 का नया प्रारूप मिलने के बावजूद ‘ए’ टीम के दौरे से नहीं हटने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सराहना भी की। 

भारत ए मंगलवार से ब्लोमफोंटेन में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरा अनौपचारिक टेस्ट खेलेगा। नया ओमीक्रोन प्रारूप मिलने के कारण वैश्विक चिंताओं के बावजूद भारतीय बोर्ड ने साउथ अफ्रीका में सीरीज जारी रखने का फैसला किया है। भारतीय सीनियर टीम भी 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट खेलेगी जिसके बाद इतने की वनडे अंतरराष्ट्रीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी होंगे। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट नहीं गिरा पाए भारतीय गेंदबाज, कानपुर टेस्ट हुआ ड्रॉ

 

विराट कोहली और उनकी टीम नौ दिसंबर को यहां पहुंचेगी लेकिन देश में कोविड का ओमीक्रोन प्रारूप मिलने के बाद दौरे को लेकर कुछ चिंताएं हैं। इस नए प्रारूप के सामने आने के बाद कई देशों ने यात्रा पाबंदियां लगाई हैं। अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग विभाग (डर्को) जो देश का विदेश मंत्रालय है, ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए साउथ अफ्रीका सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएगा। साउथ अफ्रीका और भारत ‘ए’ टीम के अलावा दोनों राष्ट्रीय टीम के लिए पूर्ण रूप से जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा।’’ 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत ‘ए’ टीम के दौरे को जारी रखकर एकजुटता दिखाने का भारत का फैसला कई देशों के विपरीत है जिन्होंने अपनी सीमाओं को बंद करने और साउथ अफ्रीका से यात्रा को सीमित करने का फैसला किया है।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: अश्विन की तारीफ में कोच राहुल द्रविड़ ने बांधें तारीफों के पुल

मंत्रालय ने कहा कि साउथ अफ्रीका सरकार दौरा जारी रखने के लिए बीसीसीआई की सराहना करती है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से होगा। तीन मैच केपटाउन में तीन जनवरी से खेला जाएगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय टीम का दौरा साउथ अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की 30वीं वर्षगांठ भी होगा।’’ 

साउथ अफ्रीका सरकार की रंगभेद नीतियों के कारण 1970 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा साउथ अफ्रीका टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित करने के बाद भारत 1991 में देश की अंतरराष्ट्रीय टीम की मेजबानी करने वाला पहला देश बना था। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बोले अश्विन 'कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है'

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘वर्षगांठ का जश्न सम्मान समारोह के साथ मनाया जाएगा जो दो जनवरी 2022 को केपटाउन में होगा। यह समारोह साउथ अफ्रीका और भारत के मजबूत संबंधों को भी पेश करेगा जिसे दो भारतीय टीम के दौरों से एक बार फिर दर्शाया गया है।’’

Latest Cricket News