WTC प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर PCB ने रखी नई शर्त; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
Sports Top 10: साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 233 रनों से अपने नाम करने के साथ जहां सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है तो वहीं अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में भी सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
Sports Top 10: श्रीलंका की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 233 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। डरबन के मैदान पर खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम को चौथी पारी में 516 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद वह 282 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गए। अफ्रीका टीम को मिली इस जीत ने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पीसीबी ने अब आईसीसी के सामने हाइब्रिड मॉडल पर इसे कराने के लिए अपनी हामी तो भर दी है, लेकिन उसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रख दी है।
WTC अंक तालिका में साउथ अफ्रीका पहुंचा दूसरे नंबर पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे WTC 2023-25 की अंक तालिका और भी रोमांचक होती जा रही है। फाइनल में रेस में अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा आगे नजर आ रही थी। इसी बीच एक और बड़ी टीम की एंट्री हो गई है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका की टीम है। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने जैसे ही श्रीलंका को 233 रनों से हराया। उनकी टीम ने WTC की अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। इस मुकाबले से पहले अफ्रीकी टीम 5वें स्थान पर थी, लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने एशिया कप में दी भारत को मात
यूएई में खेले जा रहे एशिया कप अंडर 19 में भारतीय टीम का आगाज उम्मीद के अनुसार बिल्कुल भी नहीं देखने को मिला है, जिसमें उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही ग्रुप मैच में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को इस मैच में 282 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद पूरी टीम 47.1 ओवर्स में 237 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम की इस हार का सबसे बड़ा कारण खराब बल्लेबाजी रही जिसमें सिर्फ एक ही बल्लेबाज फिफ्टी लगाने में कामयाब हो सका। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में अली रजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए, इसके अलावा अब्दुल शुभान और फहाम उल हक 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।
शाहजेब खान और उस्मान खान की ओपनिंग जोड़ी ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने 160 रनों की साझेदारी की और इस तरह पाकिस्तान की जूनियर टीम ने भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाफ नया कीर्तिमान रच दिया। दरअसल, शाहजेब खान और उस्मान खान ने जैसे ही 110 रनों की साझेदारी पूरी की तो भारत के खिलाफ ओपनिंग साझेदारी का नया रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले भारतीय अंडर-19 के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड 109 रन था जो साल 2014 में इमाम-उल-हक और समी असलम ने मिलकर बनाया था।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से किया निराश
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही दिन IPL इतिहास के सबसे महंगा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड कई बार तोड़ा लेकिन अंत में बाजी ऋषभ पंत ने मारी। पहले दिन मेगा ऑक्शन में पंत ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी जबकि दूसरे दिन 13 साल के खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि वैभव सूर्यवंशी हैं जिन्हें खरीदने के लिए सभी टीमों में जमकर होड़ मची लेकिन आखिर में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम बाजी मारने में कामयाब रही। वैभव को 1 करोड़ 10 लाख में राजस्थान ने अपनी टीम में शामिल किया। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में करोड़पति बनने के बाद वैभव सूर्यवंशी से फैंस और उनकी टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन ये सारी उम्मीदें अंडर-19 एशिया कप के पहले ही मैच में धरी की धरी रह गईं। वैभव ने इस मैच में 9 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 1 रन ही बनाने में कामयाब हो सके।
पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी के सामने रखी अब ये शर्त
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मामला अभी भी पूरी तरह से फंसा हुआ है। भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है। उसके बाद से ही आईसीसी पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के लिए मना रहा है। काफी दौर की बातचीत के बाद आखिरकार पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट करवाने पर राजी हो गया है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने एक बड़ी शर्त भी रख दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को बताया है कि यदि भारत में 2031 तक होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे तब ही वह चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करेंगे।
मार्को यानसन ने तोड़ा भारतीय गेंदबाज का 28 साल पुराना रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला गया। इस टेस्ट की पहली पारी में मार्को यानसन ने सिर्फ 13 रन दिए और 7 विकेट चटकाए। उनके आगे श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गया था और टीम सिर्फ 42 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने चार विकेट हासिल थे। इस तरह से वह 11 विकेट लेकर डरबन के मैदान पर एक टेस्ट मैच में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बन गए। उन्होंने मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली। मुरलीधरन ने साल 2000 में डरबन के मैदान पर टेस्ट में 11 विकेट हासिल किए थे। वहीं मार्को यानसन ने भारत के वेंकटेश प्रसाद का 28 साल पुराना कीर्तिमान तोड़ दिया है। वेंकटेश ने साल 1996 में डरबन के मैदान पर एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए थे।
जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
जो रूट पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हर आते दिन के साथ वह बेहतर होते जा रहे हैं। मौजूदा समय में वह दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल रहे हैं, जिन्होंने हर मैदान पर अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी है। जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। वहीं अब दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए, जो मैच की चौथी पारी थी। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे कर दिया है। जो रूट ने टेस्ट की चौथी पारी में अभी तक कुल 1630 रन बनाए हैं। वहीं तेंदुलकर के नाम 1625 रन दर्ज हैं।
पीसीबी चीफ ने कहा क्रिकेट की जीत जरूरी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है। जिसके कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। इसी बीच पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी का एक बड़ी बयान सामने आया है। नकवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि वह इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहते क्योंकि इससे चीजें बिगड़ सकती हैं। उन्होंने अपना दृष्टिकोण आईसीसी को बता दिया है, भारत ने भी अपना दृष्टिकोण बता दिया है। प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि सभी के लिए फायदा हो। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को जीतना चाहिए, यह सबसे महत्वपूर्ण है। लेकिन सभी के सम्मान के साथ। वह वही करेंगे जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा होगा। वह जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, जो समान शर्तों पर होगा।
क्रेग ब्रेथवेट बने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आगाज 30 नवंबर को जमैका के ग्राउंड पर हुआ। बारिश और आउटफील्ड गीली होने की वजह से मुकाबला देर से शुरू हुआ जिसमें बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतने के साथ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो इसी के साथ वेस्टइंडीज के लिए लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। ब्रेथवेट ने इस मामले में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पीवी सिंधु ने बनाई सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अब तक एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन उन्नति हुड्डा को लगातार 2 सेटों में मात देने के साथ खिताबी मुकाबले के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। 36 मिनट तक चले इस मुकाबले के पहले सेट को सिंधु ने 21-12 और दूसरे सेट को 21-9 से अपने नाम किया था।