T20 World Cup से पहले टीम इंडिया का आखिरी इम्तिहान, भारत पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम, 28 से शुरू होगी सीरीज
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएगी सीमित ओवरों की सीरीज।
Highlights
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाएंगे छह मुकाबले
- तीन टी20 मैच के बाद वनडे में होगी भिड़ंत
- वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए आखिरी द्विपक्षीय सीरीज
IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही हफ्ते का समय बाकी है। भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि वह आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट से पहले अपनी लय में लौटते दिख रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराने के बाद टीम इंडिया अब अपने नए मिशन के लिए तैयार है। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले घर पर ही दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है और उसके साथ सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज इसी हफ्ते से शुरू होगी जिसके लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम टेंबा बावुमा की अगुआई में भारत पहुंच गई है।
दक्षिण अफ्रीकी टीम का हुआ स्वागत
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के ट्विटर हैंडल से खिलाड़ियों के भारत पहुंचने की तस्वीरें शेयर की गई। तस्वीरों में मेहमान टीम के कप्तान टेंबा बावुमा, तेज गेंदबाज एनरिके नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स समेत कई अन्य क्रिकेटर भी नजर आए। साउथ अफ्रीका के ये खिलाड़ी रविवार की रात भारत पहुंचे और यहां उनका भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
28 सितंबर से शुरू होगी सीरीज
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। टी20 सीरीज की शुरुआत बुधवार (28 सितंबर) से होगी। पहला मैच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले गुवाहाटी और इंदौर में होंगे।
भारत में टी20 सीरीज नहीं हारी दक्षिण अफ्रीकी टीम
बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम आखिरी बार 2019-20 में भारत में टी20 सीरीज खेलने आई थी। उस वक्त क्विंटन डिकॉक की कप्तानी में तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। जबकि इससे पहले 2015-16 में उसने भारत दौरे पर 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया था। भारतीय टीम आज तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है।
दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का कार्यक्रम- 28 सितंबर, पहला टी20 मैच- तिरुवनंतपुरम, शाम 7.00 बजे
- 2 अक्टूबर, दूसरा टी20- गुवाहाटी, शाम 7.00 बजे
- 4 अक्टूबर, तीसरा टी20- इंदौर, शाम 7.00 बजे
- 6 अक्टूबर, पहला वनडे - लखनऊ, दोपहर 1.30 बजे
- 9 अक्टूबर, दूसरा वनडे - रांची, दोपहर 1.30 बजे IST
- 11 अक्टूबर, तीसरा वनडे - दिल्ली, दोपहर 1.30 बजे
दोनों टीमें
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ
दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी