टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 जून को नेपाल की टीम के पास साउथ अफ्रीका को मात देने का शानदार मौका था जिसमें इस टूर्नामेंट में एक और उलटफेर फैंस को देखने को मिल सकता था, हालांकि अफ्रीकी टीम ने अंत में सिर्फ 1 रन के अंतर से इस मुकाबले को जीतने के साथ सुपर 8 में धमाकेदार तरीके से एंट्री ली है। अफ्रीका की टीम इस मैच में 20 ओवर्स में सिर्फ 115 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी थी, इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए एक समय नेपाल टीम की जीत लगभग पक्की दिख रही थी, लेकिन अपनी पारी के आखिरी ओवर्स में उन्होंने इस मुकाबले को काफी करीब से गंवा दिया। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ टी20 इंटरनेशनल में एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया है।
टी20 इंटरनेशनल में 5वीं बार दर्ज की एक रन से जीत
साउथ अफ्रीका की नेपाल के खिलाफ आई ये रोमांचक जीत उनकी टी20 इंटरनेशनल में एक रन से पांचवीं जीत थी। इस मामले में साउथ अफ्रीका की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली टीम भी बन गई है। इस लिस्ट में शामिल बाकी टीमों में न्यूजीलैंड, आयरलैंड, भारत, इंग्लैंड और केन्या की टीमें हैं जिन्होंने अब तक ऐसा 2-2 बार किया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात की जाए तो उसमें साउथ अफ्रीका ने 15 साल के बाद दूसरी बार एक रन के अंतर से किसी मुकाबले को जीता है, इससे पहले साल 2009 में खेले गए टी20 वर्ल्ड में साउथ अफ्रीका की टीम ने न्यूजीलैंड 1 रन के अंतर से मात दी थी।
टी20 वर्ल्ड कप में एक रन के अंतर से मुकाबला जीतने वाली टीमें
साउथ अफ्रीका (टी20 वर्ल्ड कप 2009, बनाम न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड (टी20 वर्ल्ड कप 2010, बनाम पाकिस्तान)
भारत (टी20 वर्ल्ड कप 2012, बनाम साउथ अफ्रीका)
भारत (टी20 वर्ल्ड कप 2016, बनाम बांग्लादेश)
जिम्बाब्वे (टी20 वर्ल्ड कप 2022, बनाम पाकिस्तान)
साउथ अफ्रीका (टी20 वर्ल्ड कप 2024, बनाम नेपाल)
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2024 में खत्म हुआ इन 10 टीमों का सफर, अब इन चार में से दो और होंगी बाहर
T20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने की दहलीज पर भारत, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 2 कदम दूर
Latest Cricket News