वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में एक दमदार रिकॉर्ड बनाया। इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के एक रिकॉर्ड को तोड़ा।
वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका इस वक्त अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 357 रन बना डाले। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में जैसे ही 300 रनों के आंकड़े के पार किया उन्होंने एक विशाल रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
साउथ अफ्रीका ने बनाया रिकॉर्ड
दरअसल साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए हमेशा से शानदार खेलती है। इस वर्ल्ड कप में भी ये देखा गया है कि वह पहले बल्लेबाजी करते हैं तो बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन चेज करते हुए उनके बल्लेबाजी काफी दबाव में नजर आते हैं। यही कारण है कि अफ्रीकी टीम इस वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर रही है। इसी बीच साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने लगातार 8वीं बार पहले बल्लेबाजी करते हुए वनडे में 300+ का स्कोर बनाया। इससे पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2007 में और इंग्लैंड ने 2019 में 7 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 300+ का स्कोर बनाया था।
चेज करते हुए साउथ अफ्रीका को दिक्कत
वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन ऐसा देखा गया है कि उनकी टीम चेज करते हुए मुश्लिकों में फंसती है। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने दो मैच में चेज किया। जहां एक मैच में उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी चेज करते हुए वह काफी परेशानी में नजर आए। हालांकि उन्होंने वह मैच एक विकेट से जीता, लेकिन उनकी टीम के लिए यह एक चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें
SA vs NZ : क्विंटन डिकॉक ने वर्ल्ड कप में तोड़ा 17 साल पुराना बहुत बड़ा कीर्तिमान