भारत की आज श्रीलंका से भिड़ंत, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दी करारी मात; देखें खेल की 10 खबरें
Sports Top 10: वनडे वर्ल्ड कप में आज भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अहम मैच खेला जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम ने मेगा इवेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 190 रनों से जीत हासिल की है।
ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 190 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। कीवी टीम की ये मेगा इवेंट में लगातार तीसरी हार है, जिसके बाद उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब थोड़ी कठिन दिखने लगी है। वर्ल्ड कप में आज मेजबान भारत का मुकाबला श्रीलंका की टीम के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। आइए जानते हैं, खेल जगत की 10 बड़ी खबरें।
साउथ अफ्रीका ने दी न्यूजीलैंड को मात
पुणे के मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों की बड़ी मात दी। इस मुकाबले में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक और रीस वैन डर डुसेन की शतकीय पारियों के दम पर 50 ओवरों में 357 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवरों में 167 रन बनाकर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में केशव महाराज ने 4 जबकि मार्को यानसेन ने 3 विकेट हासिल किए।
क्विंटन डी कॉक ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का वर्ल्ड कप 2023 में लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। डी कॉक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ वर्ल्ड कप में 17 साल पुराना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। डी कॉक अब वर्ल्ड कप के एक संस्करण में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ा है।
साउथ अफ्रीका की जीत से अफगानिस्तान और पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की जीत ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है। प्वाइंट्स टेबल में अब जहां साउथ अफ्रीका की टीम 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम 7 मैचों में आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं भारतीय टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
भारत का आज श्रीलंका से मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारतीय टीम अपना सातवां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने के लिए सिर्फ एक मैच में और जीत हासिल करना जरूरी है। वहीं श्रीलंका की टीम की टॉप-4 में जगह बनाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। श्रीलंका को अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
मिचेल मार्श निजी कारणों की वजह से घर लौटे
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श वर्ल्ड कप के बीच अचानक घर वापस लौट गए हैं। वहीं उनका अब इस मेगा इवेंट में आगे हिस्सा लेने पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। मार्श के घर वापस जाने की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्विटर के जरिए साझा की गई।
डेविड विली ने किया संन्यास का एलान
इंग्लैंड टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जहां एक तरफ खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, वहीं इसी बीच के टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने का फैसला लेते हुए सभी को चौंका दिया। विली इस वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
शाहीन अफरीदी बने नंबर-1 गेंदबाज
आईसीसी की लेटेस्ट वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। शाहीन अफरीदी अब 673 रेटिंग अंक के साथ स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर जोश हेजलवुड 663 रेटिंग अंकों के साथ मौजूद हैं, जबकि सिराज 656 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा ने मारी लंबी छलांग
आईसीसी की टॉप-10 लेटेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लंबी छलांग मारते हुए 765 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस समय पहले स्थान पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का कब्जा बरकरार है, जिनके 818 रेटिंग अंक हैं वहीं दूसरे स्थान पर 816 रेटिंग अंकों के साथ शुभमन गिल काफी करीब पहुंच गए हैं।
मैक्सवेल इंग्लैंड के खिलाफ मैच से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल 4 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के बाद एक लंबा ब्रेक मिला है और इस दौरान कुछ खिलाड़ी गोल्फ खेलने पहुंचे हुए थे। मैक्सवेल इसी बीच टीम बस की ओर लौटते समय गोल्फ कार्ट के पिछले हिस्से को पकड़ रहे थे तभी वह उस कार्ट से गिर गए, जिसके बाद कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें इस मैच से बाहर रखा गया है।
मुंबई मैच को लेकर बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। इस मैच के खत्म होने के बाद मुंबई के मैदान पर जश्न मनाने के लिए आतिशबाजी नहीं की जाएगी। मुंबई शहर में वायु की गुणवत्ता गिर गई है, जिसके चलते बीसीसीआई की तरफ से ये फैसला लिया गया है।