साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 17 खिलाड़ियों के इस स्क्वाड में कप्तान टेम्बा बवुमा की वापसी हुई है, वहीं पहले टेस्ट में लाजवाब गेंदबाजी करने वाले मार्को जेनसन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा वेन पार्नेल, सिसांडा मगला और जुबैर हमजा भी टीम में शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी को खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी और तीसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा।
इस टीम के टेम्बा बावुमा होंगे जबकि केशव महाराज उप-कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट छोड़ने वाले क्विंटन डी कॉक को भी चुना गया है। ड्वेन प्रिटोरियस की टीम में वापसी हुई है, मगर चोटिल होने की वजह से एनरिक नॉर्टजे को टीम में शामिल नहीं किया गया है। कूल्हे की चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज नॉर्टजे अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखे हुए है।
दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति के समन्वयक विक्टर एम ने कहा ,‘‘ यह काफी रोमांचक समूह है। चयन समिति और मैं उनके प्रदर्शन को लेकर काफी रोमांचित हैं।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे कई खिलाड़ियों के लिये भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से बड़ा कुछ नहीं। यह उनके लिये सबसे बड़ी श्रृंखला होगी।’’
टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (वीसी), क्विंटन डी कॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसेन, जेनमैन मालन, सिसांडा मगला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा , तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने
Latest Cricket News