SA vs SL 2nd Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में कौन सी टीम अपनी जगह को पक्का करेगी इसको लेकर भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया जहां एक-दूसरे खिलाफ फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान अफ्रीका ने 233 रनों से अपने नाम करने के साथ WTC की प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरा स्थान हासिल कर लिया था, तो वहीं अब उनकी नजर इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर अपनी स्थिति को और मजबूत करने पर है। अफ्रीका ने गकेबरहा में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान मुकाबला शुरू होने से एक दिन पहले ही कर दिया है।
साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में किए 2 बदलाव
डरबन के मैदान पर खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही देखने को मिली थी, वहीं अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर अफ्रीकी टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव करने के साथ सभी को चौंका दिया है। इसमें रेयान रिकेल्टन और डेन पेटर्सन की टीम में वापसी देखने को मिली है। इसके अलावा अफ्रीकी टीम के कप्तान तेंबा बावूमा ने प्लेइंग 11 में और कोई बदलाव करने का फैसला नहीं किया। साउथ अफ्रीका की टीम को इस सीरीज के बाद घर पर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की अपनी आखिरी सीरीज खेलनी है जो पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की है। इसको लेकर अभी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।
दोनों टीमों के पास WTC 2023-25 के फाइनल में पहुंचने का मौका
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका दोनों टीमों के पास अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने का मौका है, जिसमें अफ्रीकी टीम की स्थिति जहां काफी मजबूत दिख रही है तो वहीं श्रीलंका को अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। श्रीलंका को भी इस सीरीज के बाद अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग 11
टोनी डी जोरजी, एडन माक्ररम, ट्रिस्टन स्टब्स, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), रेयान रिकेल्टन, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डेन पेटर्सन।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: टूटेगा लारा और विवियन रिचर्ड्स का कीर्तिमान, विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, BCCI यह कदम उठाने पर हुआ मजबूर
Latest Cricket News