टेस्ट मैच के लिए Playing 11 का ऐलान, कप्तान की हुई वापसी; इन प्लेयर्स को मिली जगह
SA vs SL 1st Test: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इसमें कई स्टार प्लेयर्स को जगह मिली है।
South Africa vs Sri Lanak 1st Test: साउथ अफ्रीका की टीम को अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 27 नवंबर से खेला जाएगा। अब इसी मैच के लिए अफ्रीकी टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है। वह लंबे समय से कोहनी की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान चोट लग गई थी। उन्होंने अफ्रीकी टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2024 में खेला था।
केशव महाराज को मिली है जगह
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है। इनमें गेराल्ड कोएत्जी, मार्को यानसन और कैगिसो रबाडा शामिल हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर वियान मुल्डर को चांस दिया गया है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी केशव महाराज को मिली है। केशव पहले भी अपने दम पर टीम को कई मैचों में जीत दिला चुके हैं। उन्होंने अभी तक अफ्रीकी टीम के लिए 184 विकेट हासिल किए हैं।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी आक्रमण में एडेन माक्ररम, टोनी डी जोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स और टेम्बा बावुमा जैसे बल्लेबाज शामिल हैं। स्टब्स पिछले कुछ समय से अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने जरूरत पड़ने पर अहम रन भी बनाए हैं। वहीं माक्ररम और टोनी डी जोर्जी भी लंबी पारी खेलने में माहिर हैं।
प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर अफ्रीकी टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से साउथ अफ्रीका के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है। इस समय वह WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। टीम ने 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार जीते हैं और तीन हारे हैं। उसका पीसीटी 54.17 है। श्रीलंका सीरीज के बाद अफ्रीका को अपने घर में ही पाकिस्तान के खिलाफ भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:
टोनी डी जोर्जी, एडेन माक्ररम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को यानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा।
यह भी पढ़ें:
इस दिन सुलझ जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फंसा हुआ पेंच! ICC ने बनाया खास प्लान
सैम अयूब ने धुआंधार पारी से बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, ODI क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज