Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द मैदान पर नजर आएंगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एक खास मुकाबले के लिए मैदान पर अपने चिर परिचित अंदाज में दिखेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे देश के लिए दादा को उनके पुराने रूप में देखना किसी स्पेशल गिफ्ट से कम नहीं होगा। इस खास अवसर पर कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स आयोजित होने वाले एक स्पेशल मैच में गांगुली भारत की टीम की कप्तानी करेंगे।
इंडिया महाराजा के कप्तान होंगे सौरव गांगुली
Image Source : LLC@TWITTERIndia Maharaja vs World Giants in Legends League Cricket
आजादी के 75वें साल का जश्न मना रहे भारत के तमाम दिग्गज खिलाड़ी 15 सितंबर को दादा की अगुवाई में क्रिकेट फील्ड पर नजर आएंगे। ये एक प्रदर्शनी मैच होगा जिससे 15 सितंबर को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) की शुरुआत होगी। लीजेंड्स लीग के आयोजकों ने शुक्रवार को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच होने वाले मैच की पुष्टि की। यह मैच भारत की आजादी के 75वें वर्ष से जुड़े समारोहों को समर्पित होगा।
इंडिया महाराजा टीम के कप्तान कोई और नहीं बल्कि खुद सौरव गांगुली होंगे। वहीं वर्ल्ड जायंट्स टीम की कमान इयॉन मॉर्गन के हाथों में होगी। इस मुकाबले में खेलने के लिए भारत समेत दुनिया भर के तमाम कई बड़े खिलाड़ियों ने अपनी सहमति दे दी है। इस मैच में दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम हैं-
Image Source : LLC@TWITTERLegends League Cricket Exhibition Match Team
इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, अजय जडेजा, युसूफ पठान, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, एस बद्रीनाथ, रीतेंदर सिंह सोढी, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा,
वर्ल्ड जायंट्स: इयॉन मोर्गन (कप्तान), सनथ जयसूर्या, हर्शल गिब्स, लेंडल सिमंस, जैक कालिस, मैट प्रायर, नाथन मैक्कलम, जोंटी रोड्स, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए बतौर उपायुक्त कार्यरत हैं। शास्त्री ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है कि हम अपनी स्वतंत्रता के 75वें साल का जश्न मना रहे हैं। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने इस साल लीग को स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष को समर्पित करने का फैसला किया है।’’
एलएलसी टूर्नामेंट के दूसरे सीजन की शुरुआत इस खास मैच के एक दिन बाद 16 सितंबर से होगी। इस टूर्नामेंट में चार टीम भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट 22 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे।
Latest Cricket News