इस IPL टीम के कोच बनेंगे सौरव गांगुली? अगले सीजन मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
दिल्ली की बुरी हार के बाद सौरव गांगुली को एक टीम का कोच बनाने की मांग की जा रही है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने की तरह बीता। दिल्ली की टीम इस सीजन में 12 में से 8 मैच हारकर सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। वहीं दिल्ली की टीम उन कुछ टीमों में शामिल है जो अबतक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने दिल्ली की टीम के लिए एक बड़ी राय दी है।
बदला जाएगा दिल्ली का कोच?
इरफान पठान का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के अगले सीजन पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया है, ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली को अब टीम के मुख्य कोच की भूमिका दी जानी चाहिए। पठान ने कहा कि दिल्ली डगआउट में सौरव गांगुली की उपस्थिति एक बड़ी बात है। मुझे लगता है कि अगर दादा को कोच की भी जिम्मेदारी दी जाती है, तो वह इस टीम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। दादा को भारतीय खिलाड़ियों के मनोविज्ञान का ज्ञान है। वह जानते हैं कि कैसे करना है और कैसे ड्रेसिंग रूम चलाना है और दिल्ली को निश्चित रूप से इसका फायदा उठाना चाहिए।
वॉर्नर ने भी दिए साइन
इतना ही नहीं दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा था कि उनकी टीम अब अगले सीजन की तैयारी में जुट गई है और इस लिहाज से गांगुली को बदले हुए रोल में देखना गलत नहीं होगा। गांगुली मौजूदा समय में दिल्ली की टीम के डायरेक्टर हैं और हेड कोच की जिम्मेदारी रिकी पोंटिंग संभाल रहे हैं।
दिल्ली के लिए बेहद खराब रहा सीजन
आईपीएल 2023 में शुरू से ही दिल्ली की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। दिल्ली की टीम इस सीजन के पहले 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस एकदम खत्म होने लगे। मौजूदा समय में दिल्ली 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत पाई है।