A
Hindi News खेल क्रिकेट 'चयनकर्ताओं की ओर से कोहली की कप्तानी के बारे में गांगुली को नहीं बोलना चाहिए था'

'चयनकर्ताओं की ओर से कोहली की कप्तानी के बारे में गांगुली को नहीं बोलना चाहिए था'

दिलिप वेंगसरकर ने कहा, "चयन समिति की ओर से गांगुली के बोलने का कोई मतलब नहीं था। वह बीसीसीआई अध्यक्ष हैं। चयन या कप्तानी के मामले पर चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा को बोलना चाहिये था।"

<p>Sourav Ganguly Had No Business To Speak On Behalf of...- India TV Hindi Image Source : GETTY Sourav Ganguly Had No Business To Speak On Behalf of Selectors: Dilip Vengsarkar

भारत के पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व प्रमुख दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की ओर से विराट कोहली की कप्तानी के मसले पर नहीं बोलना चाहिये था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले विराट ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीसीसीआई में से किसी ने उनसे टी20 कप्तानी छोड़ने के लिये नहीं कहा था।

गांगुली ने यह दावा किया था कि उन्होंने इस मसले पर कप्तान से बात की थी। वेंगसरकर ने पीटीआई से कहा, "चयन समिति की ओर से गांगुली के बोलने का कोई मतलब नहीं था। वह बीसीसीआई अध्यक्ष हैं। चयन या कप्तानी के मामले पर चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा को बोलना चाहिये था।"

गांगुली ने कहा था कि टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के विराट के फैसले के बाद रोहित शर्मा को वनडे टीम का भी कप्तान बनाने का फैसला लिया गया क्योंकि सीमित ओवरों के दो प्रारूपों में दो अलग अलग कप्तान रखने की तुक नहीं है।

जोफ्रा आर्चर की कोहनी का हुआ दूसरा ऑपरेशन, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर

वेंगसरकर ने कहा, "कप्तान को चुनना या हटाना चयन समिति का फैसला है। गांगुली के कार्यक्षेत्र में यह नहीं आता।"

Latest Cricket News