A
Hindi News खेल क्रिकेट स्मृति मंधाना की कप्तानी की होगी परीक्षा, टीम इंडिया का इस टीम से वनडे में मुकाबला

स्मृति मंधाना की कप्तानी की होगी परीक्षा, टीम इंडिया का इस टीम से वनडे में मुकाबला

Smriti Mandhana: भारत और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को है। इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया है और कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के कंधों पर है।

smriti mandhana- India TV Hindi Image Source : GETTY स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana: भारतीय पुरुष ​क्रिकेट टीम तो अभी एक्शन से दूर है, लेकिन महिला टीम मैदान पर नजर आने वाली है। भारत और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को राजकोट में होना है। खास बात ये है कि इस बार स्मृति मंधाना के हाथ में टीम की कमान दी गई है। हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज से आराम मिला है। साथ ही ये भी देखना होगा कि बतौर कप्तान स्मृति मंधाना कैसा खेलती हैं और कप्तानी में क्या कमाल दिखाती हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले इस वक्त बुलंद हैं। 

स्मृति मंधाना ने अब तक एक ही वनडे में भारत की कमान संभाली है 

स्मृति मंधाना ने इससे पहले अभी तक केवल एक ही वनडे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की है। साल 2024 में ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी का मौका मिला, ​जिसमें भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही थी। वैसे तो भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा, इसलिए ज्यादा टेंशन की बात नहीं है, लेकिन फिर भी सवाल ये जरूर रहेगा कि जिस तरह का फार्म स्मृति मंधाना ने पिछली सीरीज में दिखाया था, वही बरकरार रख पाती हैं कि नहीं। स्मृति मंधाना की कोशिश होगी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत का जो सिलसिला चला, उसे जारी रखा जाए। 

वेस्टइंडीज सीरीज में स्मृति मंधाना ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन 

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन वनडे मैचों की सीरीज में सफाया किया, साथ ही टी20 सीरीज के भी दो मैच जीते थे। हालांकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर भी सीरीज पर भारत का कब्जा रहा। स्मृति मंधाना ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। अब सामने कमजोर मानी जाने वाली टीम है, जो मंधाना के पास मौका होगा कि वे एक और दफा शानदार बल्लेबाजी कर अपना जलवा दिखाएं। 

अब तक 12 वनडे में हुआ है भारत और आयरलैंड का आमना सामना 

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हरमनप्रीत कौर तो नहीं ही हैं, साथ ही रेणुका सिंह को भी आराम दिया गया है। ऐसे में स्मृति मंधाना के लिए चुनौती आसान नहीं होगी। हालांकि हरलीन देयोल, प्रतीका रावल और जेमिमा रौड्रिग्स ने पिछली सीरीज में रन बनाए थे, इसलिए वे उसे ही जारी रखना चाहेंगी। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक 12 वनडे मैचों में आमना सामना हुआ है, हर बार टीम इंडिया की बाजी मारने में सफल रही है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा और आयरलैंड का सूपड़ा साफ कर भारत बैक टू बैक दो वनडे सीरीज अपने नाम करने में सफल रहेगी। 

भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा, प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, उमा छेत्री, रिचा घोष, तेजल हसंबिस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधू, साइमा ठाकोर, सयाली सतघारे 

आयरलैंड: गैबी लुईस (कप्तान), एवा केनिंग, क्रिस्टिना रीली, अलाना डालजेल, लौरा डेलानी, जॉर्जिना डेंपसे, सारा फोर्ब्स, अर्लेने केली, जोआना लोगरान, एमी मागिरे, लीह पॉल, ओर्ला प्रेंडेरगास्ट, उना रेमंड होए, फ्रेया सार्जंट, रेबेका स्टोकेल। 

यह भी पढ़ें 

IPL 2025 और PSL में होगी सीधी टक्कर, कहीं बड़ी भूल तो नहीं कर रहा PCB

ग्लेन मैक्सवेल ने BBL में खेली झन्नाटेदार पारी, चौके और छक्कों की लगा दी झड़ी

Latest Cricket News