A
Hindi News खेल क्रिकेट शतक जड़कर भारतीय ओपनर्स का कमाल, ODI क्रिकेट में तीसरी बार देखने को मिला ऐसा करिश्मा

शतक जड़कर भारतीय ओपनर्स का कमाल, ODI क्रिकेट में तीसरी बार देखने को मिला ऐसा करिश्मा

Pratika Rawal-Smriti Mandhana: आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इन प्लेयर्स ने भारत के बड़े स्कोर की नींव रख दी थी।

भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल- India TV Hindi Image Source : BCCI WOMEN TWITTER भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल

Pratika Rawal-Smriti Mandhana Centuries: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को तीसरे वनडे मैच में 304 रनों से हराकर वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 249 रनों की थी, जो उसने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ही हासिल की थी। अब मंधाना की कप्तानी में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ चुकी है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 435 रन बनाए, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 131 रनों पर ही ढेर हो गई। 

मंधाना-प्रतिका ने की 233 रनों की साझेदारी

भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने 233 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के आगे आयरलैंड की गेंदबाज टिक नहीं पाईं। प्रतिका ने 154 रन बनाए। वहीं मंधाना ने 135 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अर्धशतक लगाते हुए 59 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय महिला टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही है। 

मंधाना-प्रतिका ने भारतीय महिला टीम के लिए किया कमाल

भारतीय महिला टीम के लिए ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है, जब किसी वनडे मैच में दोनों ओपनर्स ने शतक लगाए हों। इससे पहले साल 1999 में रेशमा गांधी (104 रन) और मिताली राज (114 रन) ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाए थे, तब दोनों ही प्लेयर्स ने ओपनिंग की थी। साल 2017 में दीप्ति शर्मा (188 रन) और पूनम राउत (109 रन) ने वनडे मैच में ओपनिंग की थी और दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। 

प्रतिका रावल ने सीरीज में बनाए 310 रन

आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। पूरी सीरीज में प्रतिका रावल ने कमाल का खेल दिखाया और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में प्रतिका ने 3 मैचों में 310 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। उनके अलावा सीरीज में स्मृति मंधाना ने भी 249 रन बनाए। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रही हैं।  

यह भी पढ़ें: 

भारतीय क्रिकेट में 15 जनवरी की तारीख बन गई खास, पुरुष और महिला टीम की जीत में दिखा अनोखा संयोग

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा दांव खेलने की तैयारी में पाकिस्तान, इस खिलाड़ी को मिल सकती है टीम में एंट्री

Latest Cricket News