भारतीय महिला टीम का आयरलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजों का दम पूरी सीरीज में दिखाई दिया। राजकोट के मैदान पर खेले गए इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर्स में 435 रनों स्कोर बना दिया जो महिला और पुरुष दोनों में ही वनडे फॉर्मेट में अभी तक का सबसे ज्यादा स्कोर है। भारतीय महिला टीम के लिए इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना संभाल रही थी, जिनका भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला लेकिन वह बतौर कप्तान टीम इंडिया की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गईं।
स्मृति मंधाना ने बतौर कप्तान इस सीरीज में बनाए 249 रन
स्मृति मंधाना को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सेलेक्टर्स ने सौंपी थी, जिसमें वह पूरी तरह से इसे निभाने में कामयाब रहीं। मंधाना के नेतृत्व में जहां टीम ने इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की तो वहीं उनके बल्ले से कुल 249 रन देखने को मिले। भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक ये किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बतौर कप्तान दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मिताली राज का नाम है जिन्होंने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए कुल 251 रन बनाए थे।
भारतीय महिला टीम की कप्तान के तौर पर एक द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी
मिताली राज - 251 रन बनाम इंग्लैंड (साल 2012)
स्मृति मंधाना - 249 रन बनाम आयरलैंड (साल 2024)
मिताली राज - 232 रन बनाम न्यूजीलैंड (साल 2022)
हरमनप्रीत कौर - 221 रन बनाम इंग्लैंड (साल 2022)
मिताली राज - 210 रन बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2021)
ये भी पढ़ें
शतक जड़कर भारतीय ओपनर्स का कमाल, ODI क्रिकेट में तीसरी बार देखने को मिला ऐसा करिश्मा
भारतीय क्रिकेट में 15 जनवरी की तारीख बन गई खास, पुरुष और महिला टीम की जीत में दिखा अनोखा संयोग
Latest Cricket News