A
Hindi News खेल क्रिकेट Smriti Mandhana Birthday: स्मृति मंधाना ने 2013 में शुरू किया था करियर, नेशनल क्रश ने 9 साल में हासिल की ये उपलब्धियां

Smriti Mandhana Birthday: स्मृति मंधाना ने 2013 में शुरू किया था करियर, नेशनल क्रश ने 9 साल में हासिल की ये उपलब्धियां

Smriti Mandhana Birthday: स्मृति मंधाना ने 16 वर्ष की उम्र में अप्रैल 2013 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। आज उनके नाम 5000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन दर्ज हैं जिसमें 6 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।

Smriti Mandhana- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Smriti Mandhana

Highlights

  • स्मृति मंधाना ने 5 अप्रैल 2013 को टी20 फॉर्मेट से किया था इंटरनेशनल डेब्यू
  • महज 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल टीम के साथ जुड़ गईं थी मंधाना
  • तीनों फॉर्मेट में 6 शतक और 39 अर्धशतक के साथ 5000 से अधिक रन बना चुकी हैं स्मृति

Smriti Mandhana Birthday: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने महज 16 वर्ष की आयु में भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू अप्रैल 2013 में किया था। उनके पहली बार चर्चा में आते ही सोशल मीडिया पर वह अपने खेल और सुंदरता दोनों के चलते छा गईं थीं। उनको तब से ही नेशनल क्रश का नाम भी मिल गया था। करीब 9 के अब तक के करियर में स्मृति मंधाना ने कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। आज उनके नाम 5000 से अधिकर इंटरनेशनल रन भी दर्ज हैं।

स्मृति मंधाना ने भारत के लिए अभी तक 74 वनडे, 87 टी20 इंटरनेशनल और 4 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 2892 वनडे रन, 2033 टी20 रन और 325 टेस्ट रन दर्ज हैं। इसके अलावा वह 6 शतक (5 वनडे और एक टेस्ट) और 39 अर्धशतक (23 वनडे, 14 टी20 और 2 टेस्ट) भी लगा चुकी हैं। यह तो उनके करियर के रन हैं इसके अलावा उनके नाम कुछ खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां भी दर्ज हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं सभी वो मुकाम के बारे में जो स्मृति ने हासिल किए हैं:-

भारत के लिए सबसे तेज T20I फिफ्टी

स्मृति मंधाना ने फरवरी 2019 में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस मुकाबले में स्मृति ने 34 गेंदों में 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत ने कीवी टीम को मात दी थी।

दो बार ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 2018 और 2021 में दो बार ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के तौर पर नामित हो चुकी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी के साथ दो बार यह पुरस्कार जीतने वाली दूसरी क्रिकेटर हैं। आपको बता दें कि एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने के बाद मंधाना को 2018 में ICC द्वारा ODI प्लेयर ऑफ द ईयर भी नामित किया गया था।

ODI में चेज करते हुए लगातार 10 फिफ्टी

स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए लगातार दस अर्धशतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। उनका ये रिकॉर्ड 2018 में शुरू था जब उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर 67 रन बनाए थे। उसके बाद स्मृति ने 52, 86, 53, 73, 105, 90, 63, 74, और 80 के स्कोर बनाकर यह शानदार उपलब्धि हासिल की।

T20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली तीसरी भारतीय

स्मृति मंधाना के नाम अभी तो टी20 इंटरनेशनल में 2000 से अधिक रन दर्ज हैं लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वह सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली तीसरी भारतीय बल्लेबाज भी हैं। वहीं पूरी दुनिया में वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली 10वीं महिला क्रिकेटर भी थीं। उन्होंने 49 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। 

भारत की सबसे युवा T20I कैप्टेन

स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में उन्होंने भारत की कप्तानी की है। इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में वह भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाली सबसे युवा क्रिकेटर भी रहे चुकी हैं। उन्होंने 2019 में तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 22 साल और 229 दिनों की उम्र में टीम की कमान संभाली थी। मौजूदा समय में वह टीम की उपकप्तान हैं।

Latest Cricket News