A
Hindi News खेल क्रिकेट Smriti Mandhana: दुनिया की तीसरी सबसे तेज बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना, इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया खास मुकाम

Smriti Mandhana: दुनिया की तीसरी सबसे तेज बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना, इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया खास मुकाम

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में खेलते हुए एक खास मुकाम को छू लिया है।

Smriti Mandhana- India TV Hindi Image Source : AP Smriti Mandhana

Highlights

  • स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिेकेट में पूरे किए 3000 रन
  • मंधाना वनडे में 3000 रन बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिेकेटर
  • इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पूरे किए 3000 वनडे रन

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज समृति मंधाना ने एक नए मुकाम को हासिल कर लिया है। वह वनडे इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी सबसे तेज बल्लबाज बन गई हैं। उन्होंने अपनी 76वीं पारी खेलते हुए इस आंकड़े को छुआ। मंधाना ने ये मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ कैंटरबरी में सीरीज के दूसरे वनडे में खेलते हुए हासिल किया। इस मैच में उन्होंने 51 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली जिसमें चार चौकों के साथ एक छक्का भी शामिल है। वह वनडे क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला बल्लेबाज

अगर वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर मिताली राज हैं। उन्होंने अपने 232 वनडे मैचों के करियर में 50 से ऊपर के औसत से 7805 रन बनाए हैं जिसमें सात शतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं जिन्होंने 123 मैच में 3175 रन बनाए हैं। स्मृति मंधाना इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 76 मैच खेलते हुए 3023 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतकीय पारियां शामिल हैं। इनके बाद अंजुम चोपड़ा और पूनम राउत का स्थान आता है जिनका स्कोर 3000 से कम है।

खिलाड़ी मैच पारी रन उच्चतम स्कोर औसत 100 50
मिताली राज 232 211 7805 125* 50.68 7 64
हरमनप्रीत कौर 123 103 3175* 171* 36.91 4 17
स्मृति मंधाना 76 76 3023* 135 43.52 5 24
अंजुम चोपड़ा 127 112 2856 100 31.38 1 18
पूनम राउत 73 73 2299 109* 34.83 3 15

शानदार फॉर्म में स्मृति मंधाना

मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर मंधाना बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज की दो पारियों में 131 रन बना चुकी हैं। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 91 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 40 रन निकले। भारतीय महिला टीम इस सीरीज में पहले मैच के बाद 1-0 से आगे है। इससे पहले हुई टी20 सीरीज की तीन पारियों में भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज ने 55 के औसत से 111 रन बनाए। भारत को टी20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

 

Latest Cricket News