A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs IRE: टूट गया 20 साल पुराना कीर्तिमान, सलामी जोड़ी का बड़ा कारनामा, महज चौथी बार हुआ ऐसा

IND vs IRE: टूट गया 20 साल पुराना कीर्तिमान, सलामी जोड़ी का बड़ा कारनामा, महज चौथी बार हुआ ऐसा

भारत और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय सलामी जोड़ी ने कमाल कर दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की पार्टनरशिप हुई।

IND vs IRE- India TV Hindi Image Source : BCCI WOMEN स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल

IND vs IRE, 3rd ODI: भारत दौरे पर आई आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम की जमकर धुनाई हो रही है। वनडे सीरीज के पहले दोनों मैच हारकर सीरीज से हाथ धोने के बाद आयरलैंड की टीम राजकोट में सम्मान बचाने के इरादे से तीसरा और आखिरी मैच खेलने उतरी, लेकिन एक बार फिर भारतीय सलामी जोड़ी ने आयरिश गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए बड़ा कमाल कर दिया। भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

स्मृति मंधाना ने हाल ही में डेब्यू करने वाली प्रतीका रावल के साथ मिलकर पारी का आगाज किया। दोनों बल्लेबाजों ने T20 स्टाइल में वनडे पारी का आगाज किया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवरों में ही 90 रन स्कोरबोर्ड पर ठोक दिए। 13 ओवर पूरा होने तक दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इस तरह मंधाना और रावल की सलामी जोड़ी ने लगातार दूसरे वनडे मैच में शतकीय साझेदारी का बड़ा कारनामा कर दिया। यही नहीं, इस सलामी जोड़ी के बीच चौथी बार शतकीय साझेदारी देखने को मिली।

सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने वाली भारतीय जोड़ी

  • 5 - अंजू जैन और जया शर्मा (27 पारी)
  • 5 - करुणा जैन और जया शर्मा (25 पारियां)
  • 4 - स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल (6 पारियां)
  • 3 - स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स (13 पारी)

भारतीय सलामी जोड़ी ने 20 ओवर तक स्कोरबोर्ड पर 157 रन लगा दिए थे। इस दौरान दोनों अपने-अपने अर्धशतक पूरा करने में भी कामयाब रहे। इस तरह ये जोड़ी दुनिया की चौथी और भारत की पहली ऐसी जोड़ी बन गई जिसके नाम लगातार 2 वनडे मैचों में 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई ।

महिला वनडे में लगातार 150 से अधिक की साझेदारी (कोई भी विकेट)

2 - डेनिस एमर्सन और जिल केनारे (ऑस्ट्रेलिया-विजेता, 1985)
2 - राचेल हेन्स और एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया-विजेता, 2022)
2 - चमारी अटापट्टू और नीलाक्षिका सिल्वा (श्रीलंका-विजेता, 2023-24)
2* - स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल (भारत-विजेता, 2025)

आयरिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक जड़ दिया और इस तरह वह भारत के लिए ODI में सबसे तेज शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं। शतक जड़ने के बाद भी मंधाना ने रावल के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को बरकरार रखा और जल्द ही भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। मंधाना 135 रन के निजी स्कोर पर पहुंचने के बाद आउट हो गईं। इसके साथ ही मंधाना और प्रतीका के बीच चली आ रही साझेदारी भी टूट गई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की जो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में वनडे में किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी ने 20 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त किया। 

महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

  • 320 - पूनम राउत और दीप्ति शर्मा बनाम आयरलैंड, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
  • 258* - मिताली राज और रेशमा गांधी बनाम आयरलैंड, मिल्टन कीन्स, 1999
  • 233 - स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
  • 223* - अंजुम चोपड़ा और जया शर्मा बनाम पाकिस्तान, कराची, 2005
  • 190 - स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स बनाम न्यूजीलैंड, नेपियर, 2019

Latest Cricket News