A
Hindi News खेल क्रिकेट स्मृति मंधाना ने छोड़ा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पीछे, महिला ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने में इस नंबर पर पहुंची

स्मृति मंधाना ने छोड़ा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पीछे, महिला ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने में इस नंबर पर पहुंची

INDW vs IREW: स्मति मंधाना के बल्ले से आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 80 गेंदों में 135 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। मंधाना इसी के साथ अब महिला वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलिस पेरी से आगे निकल गई हैं।

Smriti Mandhana- India TV Hindi Image Source : BCCI WOMENS/X स्मृति मंधाना: महिला वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलिस पेरी से निकली आगे।

भारत और आयरलैंड की महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में राजकोट के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की तरफ से रनों ऐसी बल्लेबाजी देखने को मिली एक नया रिकॉर्ड बन गया। भारतीय महिला टीम की ओपनिंग बल्लेबाज और इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रही स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के बल्ले से बेहतरीन 135 रनों की पारी देखने को मिली। स्मृति ने अपनी शतकीय पारी में 80 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के भी लगाए। स्मृति अपनी इस पारी के दम पर महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की धाकड़ खिलाड़ी एलिस पेरी से आगे निकल गई हैं।

स्मृति अब सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहुंची 11वें नंबर पर

स्मृति मंधाना ने साल 2025 की शुरुआत बल्ले से शानदार तरीके से की, जिसमें वह आयरलैंड के खिलाफ इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रही। स्मृति जहां भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मिताली राज के बाद दूसरे नंबर पर हैं, तो वहीं महिला वनडे क्रिकेट वह अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच गई हैं। स्मृति ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खेली 135 रनों की पारी के दम पर एलिस पेरी को पीछे छोड़ने में कामयाब रही। स्मृति ने अब तक महिला वनडे में 97 मैचों की 97 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 46.25 के औसत से 4209 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं एलिस पेरी को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 154 मैचों की 127 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49.23 के औसत से 4185 रन बनाए हैं।

वनडे में 10 शतक लगाने वाली स्मृति बनी पहली एशियाई खिलाड़ी

महिला वनडे फॉर्मेट में स्मृति मंधाना के बल्ले से 10वां शतक देखने को मिला, जिसमें वह अब महिला एशियाई खिलाड़ी के तौर पर ये कारनामा करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं एशिया में ये स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया है, जिसमें अब वह सिर्फ श्रीलंकाई खिलाड़ी चमारी अटापट्टू 6 शतक और भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज 5 शतक के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें

स्मृति मंधाना का करिश्मा, सबसे तेज सेंचुरी ठोक तोड़ा हरमनप्रीत का महाकीर्तिमान, बनीं पहली भारतीय

प्रतिका रावल ने आते ही वनडे में किया धमाका, इस खिलाड़ी के लिए बढ़ी मुश्किलें

Latest Cricket News