A
Hindi News खेल क्रिकेट SL vs PAK 1st Test HIGHLIGHTS: तीसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका के पास 333 रन की बढ़त, दूसरी पारी में स्कोर 329/9

SL vs PAK 1st Test HIGHLIGHTS: तीसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका के पास 333 रन की बढ़त, दूसरी पारी में स्कोर 329/9

SL vs PAK 1st Test Day 3 HIGHLIGHTS: पहली पारी में श्रीलंकाई टीम के 222 के जवाब में पाकिस्तान की टीम 218 रन ही बना पाई। बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा।

SL vs PAK 1st Test Day 3- India TV Hindi Image Source : TWITTER SRI LANKA CRICKET SL vs PAK 1st Test Day 3

SL vs PAK 1st Test Day 3 HIGHLIGHTS: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जारी पहले टेस्ट का तीसरा दिन समाप्त हो गया है। श्रीलंका ने दूसरा पारी में नौ विकेट खोकर 329 रन बना लिए है। उसकी तरफ से दिनेश चांडीमल (86) और प्रभात जयसूर्या (4) क्रीज पर हैं। श्रीलंका के पास पाकिस्तान की पहली पारी के आधार पर 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 222 रन बनाए और जवाब में पाकिस्तान को 218 रन पर समेट दिया। श्रीलंका का इस आधार पर पहली पारी में चार रन की लीड मिली थी। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका में है। पहला मैच जारी है जबकि दूसरा मैच 24 से 28 जुलाई तक खेला जाएगा। 

Latest Cricket News