A
Hindi News खेल क्रिकेट SL vs NAM, T20WC HIGHLIGHTS: श्रीलंका को पहले मैच में मिली शर्मनाक हार, नामीबिया ने 55 रनों से हराकर किया उलटफेर

SL vs NAM, T20WC HIGHLIGHTS: श्रीलंका को पहले मैच में मिली शर्मनाक हार, नामीबिया ने 55 रनों से हराकर किया उलटफेर

SL vs NAM, T20WC LIVE SCORE: श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच।

Sri lanka vs Namibia, t20 world cup- India TV Hindi Sri lanka vs Namibia

SL vs NAM, T20WC HIGHLIGHTS: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। राउंड वन के पहले ही ग्रुप मैच में एशिया कप की विजेता टीम श्रीलंका को 55 रनों की हार का सामना करना पड़ा। नामीबिया की टीम ने मैच में 163 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और श्रीलंकाई टीम को 19 ओवर में 108 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दशुन शनाका ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जबकि नामीबिया के लिए डेविड विजे, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज, बेन शिकांगो और जेन फ्रायलिंक ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले नामीबिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 164 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने आखिरी के पांच ओवरों में 68 रन की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। हालांकि नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 93 के स्कोर पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद जेन फ्रायलिंक (28 गेंदों में 44 रन) और जेजे स्मिट (16 गेंदों में 31*) ने मिलकर टीम को संभाला और एक मजबूत साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने सातवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 70 रन की साझेदारी की। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। 

Latest Cricket News