A
Hindi News खेल क्रिकेट SL vs AUS: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की ये गलती पड़ी भारी, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना

SL vs AUS: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की ये गलती पड़ी भारी, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने शुरू के दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

sl vs aus, srilanka cricket team, icc, cricket srilanka- India TV Hindi Image Source : GETTY Sri lanka cricket team

Highlights

  • श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज
  • ऑस्ट्रेलिया के पास 2-0 की अजेय बढ़त
  • तीसरा मैच 11 जून को खेला जाएगा

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए सब कुछ सही नहीं चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों शुरू के दो मैचों में हार के साथ सीरीज गंवा चुकी मेजबान श्रीलंका को अब एक गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धीमी ओवरगति के लिए आईसीसी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया है।  

श्रीलंका पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। श्रीलंकाई टीम निर्धारित समय के भीतर दो ओवर पीछे रह गई थी। इसकी वजह से नियम के तहत आईसीसी मैच रैफरियों की एलीट पेनल के रंजन मदुगले ने यह जुर्माना लगाया है। मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना और प्रगीत रामबुकवेला , तीसरे अंपायर लिंडोन हन्नीबल और चौथे अंपायर रूचिरा पी ने शिकायत की थी।

आईसीसी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, "आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर धीमी ओवरगति की दशा में प्रत्येक ओवर के लिये 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने सजा स्वीकार कर ली है तो ऐसे में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।" 

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम एक लंब दौरे के तहत श्रीलंका में है। दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। मेहमान टीम ने पहला मैच जहां एकतरफा तरीके से 10 विकेट से जीता था। वहीं दूसरे मैच में कड़ी टक्कर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से बाजी मारी थी। दोनों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार (11 जून) को खेला जाएगा। 

Latest Cricket News