A
Hindi News खेल क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में हुई नई एंट्री, इंग्लैंड सीरीज से संभालेंगे जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में हुई नई एंट्री, इंग्लैंड सीरीज से संभालेंगे जिम्मेदारी

IND vs ENG: भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच की एंट्री होगी।

Sitanshu Kotak- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय टीम: इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में सितांशु कोटक संभालेंगे बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी।

भारतीय टीम को साल 2025 में घर पर अपनी पहली सीरीज 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया का पूरा कोचिंग स्टाफ बदल गया था जिसमें 2 सहायक कोच तो थे लेकिन बल्लेबाजी कोच की भूमिका में कोई नहीं था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर भारतीय टीम के बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। अब ऐसे में बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच को भी शामिल किया है।

सितांशु कोटक संभालेंगे बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी

सौराष्ट्र टीम के पूर्व कप्तान सितांशु कोटक भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में बल्लेबाजी कोच की भूमिका में दिखाई देंगे। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार सितांशु कोटक 22 जनवरी से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज से इस जिम्मेदारी में संभालेंगे। सितांशु कोटक ने साल 2013 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था जिसमें उनका करियर 20 साल लंबा रहा था। इसके बाद साल 2019 से सितांशु कोटक नेशनल क्रिकेट अकेडमी यानी एनसीए में बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे। इसके अलावा वह कई दौरों पर मौजूदा एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण के साथ इंडिया-ए टीम के दौरों पर सहायक कोच की भूमिका को भी पिछले कुछ सालों में संभालते हुए दिखाई दिए हैं।

बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग के बाद लिया ये फैसला

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में मिली 3-1 से हार के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार मुंबई में हुई बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में बैटिंग कोच को कोचिंग स्टाफ में शामिल करने का फैसला लिया गया। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पहले घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था जिसमें भी बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। सितांशु कोटक को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 130 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 15 शतक देखने को मिले। इसके अलावा उन्होंने 8061 रन 41 के अधिक के औसत से बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में भी सितांशु ने 42 से ज्यादा की औसत से 3083 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी हुआ पूरी तरह से फिट, चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है कमबैक

RCB ने लिया बड़ा फैसला, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इस खिलाड़ी को किया अपने स्क्वाड में शामिल

Latest Cricket News