A
Hindi News खेल क्रिकेट Shubman Gill Video : शुभमन गिल के पहले शतक में युवराज सिंह का भी रोल, जानिए कैसे

Shubman Gill Video : शुभमन गिल के पहले शतक में युवराज सिंह का भी रोल, जानिए कैसे

Shubman Gill Video : मैच के बाद शुभमन गिल ने अपने साथी खिलाड़ी ईशान किशन से बात की और इसके वीडियो एक छोटा सा हिस्सा बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर से शेयर किया है।

Shubman Gill- India TV Hindi Image Source : PTI Shubman Gill

Highlights

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ शुभमन गिल ने ठोका शानदार शतक
  • टीम इंडिया ने वन डे सीरीज में जिम्बाब्वे का किया सूपड़ा साफ
  • युवराज सिंह ने शुभमन गिल को शतक लगाने पर दी है बधाई

Shubman Gill Video : टीम के इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत के लिए खेलते हुए अपना पहला शतक जमा दिया है। शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार 130 रनों की पारी खेली। इससे पहले भी कई बार शुभमन गिल शतक के करीब तक पहुंच चुके हैं, लेकिन वे अपना शतक पूरा नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इस बार उन्होंने कामयाबी हासिल कर ली है। शुभमन गिल के शतक के बाद वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दुनियाभर क्रिकेटर उन्हें बधाई संदेश रहे रहे हैं। इसमें टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने भी शुभमन गिल को शतक लगाने पर बधाई दी है। इसके बाद अब शुभमन गिल ने मैच के बाद इस बात का खुलासा किया है कि युवराज सिंह बधाई में क्या खास था। 

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ईशान किशन और शुभमन गिल का वीडियो 
मैच के बाद शुभमन गिल ने अपने साथी खिलाड़ी ईशान किशन से बात की और इसके वीडियो एक छोटा सा हिस्सा बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर से शेयर किया है। इसमें ईशान किशन युवराज सिंह के बारे में शुभमन गिल से सवाल करते हैं तो गिल ने बताया कि जिम्बाब्वे दौरे पर जाने से पहले वे युवराज सिंह से मिले थे, युवराज सिंह ने गिल से कहा था कि तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो, मैदान पर जाओ और जब भी सेट हो जाओ तो बड़ी पारी खेलने के लिए देखना। जब गिल ने युवराज से कहा कि शतक नहीं आ रहा है तो युवराज सिंह ने कहा कि परेशान मत हो, शतक भी आएगा। इसके बाद ईशान किशन ने कहा कि मैं लकी हूं कि तुम्हारे साथ बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि मैं रन आउट हो गया। खास बात ये रही कि जब ईशान किशन रन आउट हुए तो गिल और किशन के बीच ठीक से दौड़ नहीं हो पाई, इस पर गिल ने कहा कि ये मेरी गलती थी, इसको लेकर दोनों के बीच काफी देर तक हंसी मजाक होता रहा। करीब एक मिनट का ये वीडियो आप यहां नीने देख भी सकते हैं। इसमें आखिर में शिखर धवन भी आते हैं और गब्बर स्टाइल में ताल भी ठोकते हैं। 

शुभमन गिल ने तोड़ा है सचिन तेंदुलकर का भी कीर्तिमान 
शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 130 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का मारा। वहीं ईशान किशन ने भी 50 रन की पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 289 तक लेकर गए थे। इस शतक की खास बात ये भी है कि इससे पहले साल 1998 में सचिन तेंदुलकर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 127 रन की पारी खेली थी। ये किसी भारतीय बल्लेबाज की अब तक की सबसे बड़ी पारी थी, लेकिन अब शुभमन गिल इस मामले में सचिन से आगे निकल गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी अपनी पहली वन डे सेंचुरी जिम्बाब्वे के खिलाफ ही लगाई थी, यानी वे अब उनके क्लब में शामिल हो गए हैं। 

Koo AppSpecial feeling. Going to cherish this one

View attached media content

- Shubman Gill (@shubmangill) 22 Aug 2022

 

Latest Cricket News