A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया की टेंशन का सबब है ये खिलाड़ी, पूरे साल एक ही शतक

टीम इंडिया की टेंशन का सबब है ये खिलाड़ी, पूरे साल एक ही शतक

IND vs SA 2nd Test : भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए केपटाउन टेस्ट हर हाल में जीतना होगा, लेकिन यहां के आंकड़े अपने आप में खौफ पैदा करने वाले हैं।

Shubman Gill and Virat Kohli in Test - India TV Hindi Image Source : GETTY शुभमन गिल और विराट कोहली इन टेस्ट

Shubman Gill Test Record : नए साल में टीम इंडिया अब तीन जनवरी को केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। केपटाउन के आंकड़े वैसे तो डराने वाले हैं। वो इसलिए क्योंकि भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 6 टेस्ट खेले हैं और एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। चार में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है और दो बराबरी खत्म हुए हैं। यानी चुनौती बहुत बड़ी और कड़ी होने वाली है। इस बीच भारतीय टीम की टेंशन का सबब बड़ा और युवा खिलाड़ी बना हुआ है। जिसने टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल यानी 2023 में केवल एक ही शतक लगाया है। 

शुभमन गिल के ​बल्ले से नहीं निकल रहे हैं रन 

बात हो रही है शुभमन गिल की। शुभमन गिल वैसे तो सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 2020 में टेस्ट डेब्यू भी बतौर ओपनर ही किया था। लेकिन पिछले साल जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर गई तो चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, वहीं यशस्वी जायसवाल की एंट्री होती है। शुभमन गिल ने खुद ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की बात की और इसे मान भी लिया गया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे यशस्वी जायसवाल तो अपने पहले ही मैच में हिट हो गए, लेकिन शुभमन गिल के बल्ले से रन नहीं बन रहे हैं। जब से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतर रहे हैं, एक तरह से नाकाम ही साबित हुए हैं। 

साउथ अफ्रीका से पहले वेस्टइंडीज टूर पर भी नहीं चला था शुभमन गिल का बल्ला 

शुभमन गिल ने साउथ अफ्रीका के ​खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में दो और दूसरी में 26 रन बनाए। लेकिन उससे पहले जरा वेस्टइंडीज सीरीज पर भी नजर डाली जानी चाहिए। वेस्टइंडीज के खिलाफ जब वे पहली बार तीसरे नंबर पर खेलने के लिए उतरे, तो उनके बल्ले से पहली पारी में छह रन आए। इसके बाद दूसरे मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से दस और नाबाद 29 रन आए। शुभमन गिल ने आखिरी बार टेस्ट में शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में नौ मार्च 2023 को लगाया था। साल 2023 में उन्होंने कुल छह टेस्ट खेले और केवल एक ही शतक उनके बल्ले से निकला। इसके बाद वे शतक तो दूर अर्धशतक भी लगाने में सफल नहीं हो सके हैं। वैसे भी जब अहमदाबाद की बात होती है तो उनका बल्ला अलग ही रंग में नजर आता है। बात चाहे आईपीएल की करें या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट की। लेकिन हर मैच अहमदाबाद में नहीं होता। 

टेस्ट क्रिकेट में ऐसे रहे हैं शुभमन गिल के आंकड़े 

शुभमन गिल के टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो 19 टेस्ट की 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 994 रन बनाए हैं। उनका औसत 31.06 का है, वहीं स्ट्राइक रेट 58.92 का रहा है। उनके नाम दो शतक और चार अर्धशतक हैं। शुभमन गिल युवा पीढ़ी के ऐसे बल्लेबाज माने जाते हैं, जो आने वाले वक्त में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं। अभी भी वे तीनों फॉर्मेट खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्ला उस तरह से नहीं चल रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही है। अगर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में मुकाबला अपने नाम करना है और सीरीज में बराबरी करनी है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल को भी अपने बल्ले से बड़े रन करने होंगे। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

आखिरी टेस्ट में तुरुप का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका में कोहराम मचाने के लिए तैयार

ICC Rankings: टीम इंडिया की कुर्सी पर संकट, नंबर वन से सीधे 3 पर जाने का खतरा

 

Latest Cricket News