पर्थ टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी दूसरे टी20 मैच में मात; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
Sports Top 10: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया को 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में एक बड़ा झटका लगा है जो बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने की वजह से इस मैच में नहीं खेलेंगे।
Sports Top 10: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी, जिसमें 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का स्क्वाड वहां पहुंच चुका है, जिसमें पर्थ में अभी टीम तीन दिनों का इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है, जिसके दूसरे दिन के खेल में शुभमन गिल फील्डिंग करते समय अपनी बाएं हाथ के अंगूठे को चोटिल कर बैठे, जिससे अब वह पर्थ टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत हासिल करने के साथ अब इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले टीम इंडिया तीन दिनों का इंट्रा स्क्वाड मुकाबला पर्थ में खेल रही है, जिसके दूसरे दिन के खेल में स्लिप में फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल अपने बाएं हाथ की उंगली को चोटिल कर बैठे जिसके बाद वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे। गिल स्लिप में कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे और इसी दौरान वह अपने अंगूठे को चोटिल कर बैठे। इसके बाद जब उनकी इस चोट का स्कैन कराया गया तो उसमें फ्रैक्चर निकला है, जिसके चलते गिल पहले टेस्ट मुकाबले तक अब फिट नहीं हो पाएंगे।
भारत के एक्शन के बाद पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर प्लान को बदला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस बार पाकिस्तान को चुना गया है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए काफी तेजी से तैयारियां भी कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 14 नवंबर की शाम इस बात का ऐलान किया गया था चैंपियंस ट्ऱॉफी के टूर प्लान में उसे स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद जो PoK में आते हैं वहां भी लेकर जाया जाएगा। भारत को पाकिस्तान का ये फैसला पसंद नहीं आया। जिसके बाद बीसीसीआई ने आपत्ति जताई और आईसीसी ने इस पर तुरंत एक्शन ले लिया है। अब चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK में नहीं जाएगा। इसके लिए आईसीसी ने नए शहरों का चुनाव करने के साथ ट्रॉफी टूर के नए प्लान का ऐलान किया है।
हारिस रऊफ बने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले को जहां मेजबान टीम ने अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस मैच में पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ जरूर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ रऊफ अब पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रह सकती हैं ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को दिसंबर महीने शुरुआत में घर पर भारतीय महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले कंगारू टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिसमें उनकी कप्तान एलिसा हीली जो इस समय चल रही महिला बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स टीम की तरफ से खेल रही हैं उनके बाएं पैर का घुटना चोटिल हो गया है, जिसमें अब उनके लिए भारतीय महिला टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलने पर संशय की स्थिति बन गई है।
रोहित शर्मा के बेटे के जन्म पर सूर्या, संजू और तिलक का खास संदेश
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-1 से अपने नाम किया। भारतीय टीम की जीत के साथ ही कई नए रिकॉर्ड भी बने। वहीं सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्या ने टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा जो 15 नवंबर शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने हैं उन्हें बधाई दी जिसमें तिलक ने कहा कि कुछ दो दिन और देरी हो जाती तो, वह तुरंत मिल लेते। संजू सैमसन ने भी रोहित शर्मा को बधाई दी है।
मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में हासिल किए 7 विकेट
भारतीय टीम जहां 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो पिछले एक साल से मैदान से बाहर चल रहे थे उन्होंने आखिरकार रणजी ट्रॉफी में मुकाबला खेलते हुए मैदान पर वापसी कर ली है। शमी ने बंगाल की टीम से खेलते हुए इंदौर में खेले गए मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी में जहां कुल 7 विकेट अपने नाम किए तो वहीं बल्ले से भी 37 रन बनाने में कामयाब रहे।
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मिली 13 रनों से हार
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच को 13 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज में अब 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 19.4 ओवर्स में सिर्फ 134 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में उनके बाएं हाथ तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए।
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में किया 219 रनों का टारगेट चेज
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले तीन मुकाबलों को जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी इंग्लैंड की टीम को सीरीज के चौथे मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने सिर्फ 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए और इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ ने उनके सलामी बल्लेबाज एविन लुईस और शाई होप ने शानदार पारियां खेली।
केएल राहुल फिट होकर प्रैक्टिस करने मैदान पर उतरे
टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच सिम्युलेशन में हिस्सा ले रहे हैं। जहां भारतीय खिलाड़ी आपस में ही मैच खेल रहे हैं। इस दौरान केएल राहुल के दाहिने हाथ की कोहनी में चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें बीच मैच बाहर जाना पड़ा था। राहुल की इस इंजरी ने अचानक से फैंस की चिंता को काफी ज्यादा बढ़ा दिया था, लेकिन एक बार फिर से केएल राहुल प्रैक्टिस करने के लिए मैदान पर 17 नवंबर को उतर गए हैं। केएल राहुल इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। अगर वह चोटिल होकर सीरीज का पहला मैच मिस कर जाते तो, टीम इंडिया को भारी नुकसान होता।
टिम पेन ने टीम इंडिया के हेड कोच पर साधा निशान
टिम पेन ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर अपने दिए एक बयान में भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच को लेकर बात करते हुए कहा कि यहां पर भारत के लिए पिछली 2 सीरीज काफी शानदार रही जिसमें वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। इसकी सबसे बड़ी वजह उनके उस समय हेड कोच रवि शास्त्री थे जिन्होंने टीम के इर्द-गिर्द काफी शानदार माहौल बनाया था, खिलाड़ियों में ऊर्जा थी और वे जुनून के साथ खेले। उन्होंने उन्हें सपने दिखाए और हल्के-फुल्के आनंददायी तरीके से उन्हें प्रेरित किया। वहीं अब मौजूदा टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर बात की जाए तो वह काफी तुनकमिजाज हैं। हालांकि वह काफी प्रतिस्पर्धी हैं। कहने का मतलब यह नहीं है कि ये अच्छी बात नहीं है और कोचिंग का अच्छा तरीका नहीं है। बल्कि मेरी चिंता यह है कि यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सही नहीं है।