A
Hindi News खेल क्रिकेट शुभमन गिल ने एशिया कप से पहले खोला बड़ा राज, रोहित की ओपनिंग पर कही ये बात

शुभमन गिल ने एशिया कप से पहले खोला बड़ा राज, रोहित की ओपनिंग पर कही ये बात

शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी एशिया कप और वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत करती हुई नजर आएगी। अब रोहित को लेकर गिल ने एक बड़ा बयान दिया है।

Shubman Gill said Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY Shubman Gill said Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम को शुभमन गिल के रूप में एक शानदार ओपनिंग बल्लेबाज मिल चुका है। रोहित शर्मा के साथ शुभमन की जोड़ी लंबे समय से वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए कमाल करती आ रही है। यही जोड़ी आने वाले समय में एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे। अब गिल ने रोहित के साथ ओपनिंग करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

गिल ने रोहित पर दिया बड़ा बयान

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि उनकी और कप्तान रोहित शर्मा की अलग अलग बल्लेबाजी शैलियों से उनकी ओपनिंग जोड़ी कामयाब रही है। भारतीय टीम एशिया कप और विश्व कप में उतरेगी तो कामयाबी का दारोमदार बहुत हद तक इस जोड़ी पर रहेगा। गिल ओर रोहित ने वनडे में 9 मैचों में साथ खेलकर 685 रन बनाए हैं। 

गिल ने ‘आईसीसी’ से कहा कि रोहित पावरप्ले में हवाई शॉट लगाना पसंद करते हैं जबकि मैं गैप तलाशकर चौके लगाता हूं। उन्हें छक्के जड़ना पसंद है। मुझे लगता है कि अलग अलग शैली होने से ही यह जोड़ी कामयाब रही है। रोहित के साथ बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा कि कप्तान उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की आजादी देते हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ पारी की शुरूआत करना शानदार है। खासकर जब यह पता हो कि पूरा फोकस उन पर रहेगा। वह दूसरे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की सहूलियत देते हैं। 

रोहित देते हैं खिलाड़ियों को आजादी

रोहित ने कहा कि वह खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं। भारतीय टीम एशिया कप में 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से कैंडी में पहला मैच खेलेगी। वहीं विश्व कप में टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच खेलना है।

Latest Cricket News