A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL में ये अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे गिल, जानिए सचिन-कोहली से बड़ा कनेक्शन

IPL में ये अवॉर्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे गिल, जानिए सचिन-कोहली से बड़ा कनेक्शन

IPL 2023 Final: आईपीएल में शुभमन गिल अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Shubman Gill- India TV Hindi Image Source : IPL Sachin Tendulkar, shubman gill And Virat Kohli

Shubman Gill: IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है। कई स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाई है। अब आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में शुभमन गिल अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

शानदार फॉर्म में है गिल 

शुभमन गिल पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। आईपीएल 2023 के 16 मैचों में उन्होंने अब तक 851 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। फाइनल मैच में भी कप्तान हार्दिक पांड्या को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अगर गिल को आईपीएल 2023 का मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिल जाता है, तो वह इसे जीतने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। 

सचिन-विराट के क्लब में होंगे शामिल 

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2010 में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 15 मुकाबलों में 618 रन बनाए थे। वहीं, विराट कोहली ने साल 2016 के 16 मैचों में 973 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे। इन दोनों सीजन सचिन और विराट ने आईपीएल में मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था। अब शुभमन गिल इनके क्लब में शामिल हो सकते हैं। 

IPL में दिखाया दम 

शुभमन गिल साल 2018 से आईपीएल में भाग ले रहे हैं। उन्होंने वह गुजरात टाइटंस से पहले केकेआर की टीम के लिए खेल चुके हैं। लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। उन्होंने अब तक आईपीएल के 90 मैचों में 2751 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। 

Latest Cricket News