भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। तीसरे दिन के खेल में भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। गिल जो पहली पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, उन्होंने दूसरी पारी में शानदार तरीके से वापसी करते हुए नाबाद 119 रनों की पारी खेली जिसमें उन्हें पंत का भी साथ मिला। वहीं गिल ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी इस शतकीय पारी को लेकर भी बताया कि उन्होंने इस सीरीज के शुरू होने से पहले स्पिन गेंदबाजों से निपटने के लिए खास तैयारी की थी।
स्पिनर के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट खेलने का किया फैसला
शुभमन गिल ने चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी शतकीय पारी को लेकर कहा कि इससे पहले जब मैं अभ्यास करता था तो स्पिनरों के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास करता था। मैंने यही रणनीति यहां भी बांग्लादेश के स्पिनर्स के खिलाफ अपनायी। इस तरह के विकेट पर स्पिनर की गेंद कभी-कभार टर्न ले रही थी जिससे उनके लिए लय हासिल करना आसान नहीं था। जब मैं काफी युवा था तब से मैं इस तरह के शॉट खेलने का अभ्यास कर रहा हूं। मैं लंबे कद का हूं और इसलिए मेरे लिए कदमों का इस्तेमाल कर गेंद तक पहुंचना थोड़ा आसान हो जाता था। पहले मैं लंबे शॉट नहीं लगा पाता था लेकिन लगातार अभ्यास से इसे खेलना सीख गया।
ऋषभ पंत की पारी को लेकर भी जताई खुशी
टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत इस मैच की पहली पारी में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे लेकिन दूसरी पारी में उनके भी बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली। पंत के शतक को लेकर गिल ने भी खुशी जताई और कहा कि मैंने उसके साथ मैदान के अंदर और बाहर काफी समय बिताया है। पंत ने वापसी पर शतक बनाया है और इससे हम सभी काफी खुश हैं क्योंकि मैंने देखा की एक्सीडेंट होने के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी करने के लिए कितनी कड़ी मेहनत की है।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर किया बड़ा करिश्मा, ODI क्रिकेट में लगातार जीत लिए इतने मैच
आदिल रशीद ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन को छोड़ दिया पीछे
Latest Cricket News