भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दौरा बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा जिसमें उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वापस देश लौट आए हैं, जिसमें अब सभी का ध्यान 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर है जिसकी तैयारी के लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर होने वाली 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका मिलेगा। इससे पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने बल्ले से बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखाने वाले शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज काफी अहम रहने वाली है जिसमें वह अपने फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। वहीं शुभमन गिल के पास एक बड़ा कारनामा भी वनडे क्रिकेट इतिहास में करने का मौका होगा।
गिल वनडे में 2500 रन पूरे करते ही करेंगे ये बड़ा कमाल
शुभमन गिल का वनडे फॉर्मेट में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें घर पर उनका बल्ला और भी जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उसमें शुभमन गिल की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। गिल का वनडे में यदि रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 47 मैचों में 58.2 के औसत से 2328 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। गिल ने इसके अलावा वनडे में एक दोहरा शतक भी लगाया है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रनों का है। गिल यदि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में खेलते हैं और उसमें 172 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे क्रिकेट इतिहास में 2500 रनों का आंकड़ा हासिल करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे।
हाशिम अमला का रिकॉर्ड गिल के पास तोड़ने का मौका
अभी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला के नाम पर है जिन्होंने 53 वनडे मैचों में इस आंकड़े को हासिल किया था, ऐसे में गिल के पास उन्हें पीछे छोड़ने के लिए अभी 5 मैच हैं जिसमें सभी को उम्मीद है कि वह इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ने में कामयाब होंगे। गिल भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपने फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे ताकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आत्मविश्वास हासिल किया जा सके।
ये भी पढ़ें
INDW vs IREW: प्रतीका रावल की विस्फोटक बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने दर्ज की एकतरफा जीत
भारतीय महिला टीम का घर पर बड़ा कारनामा, पहली बार ODI मैच के पावरप्ले में बना दिए इतने रन
Latest Cricket News