A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2024 : इस टीम को अचानक मिला नया कप्तान, रिटेंशन के अगले दिन धमाका

IPL 2024 : इस टीम को अचानक मिला नया कप्तान, रिटेंशन के अगले दिन धमाका

IPL 2024 Retention : आईपीएल 2024 के लिए भले ही सभी दस टीमों ने अपनी अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी हो, लेकिन अभी भी बड़े बड़े धमाके हो रहे हैं। इस बीच एक टीम ने अपने नए कप्तान का भी ऐलान कर दिया है।

Shubman Gill and Ravindra Jadeja- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा

IPL 2024 Retention List : आईपीएल 2024 का सीजन भले ही अगले साल मार्च के आखिरी में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इससे पहले अभी से ही इसका माहौल बनना शुरू हो गया है। एक दिन पहले ही यानी 26 नवंबर को सभी दस टीमों ने अपनी अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की है। जो खिलाड़ी रिटेन नहीं किए गए हैं, अब वे रिलीज माने जाएंगे। अगर उन रिलीज किए गए खिलाड़ियों को फिर से आईपीएल खेलना है तो उन्हें अगले महीने वाले ऑक्शन में अपना नाम देना होगा, अगर वे शॉर्टलिस्ट हुए तो फिर उन पर बोली लगेगी। इस बीच रिटेंशन के अगले ही दिन एक और बड़ा धमाका हुआ है। आईपीएल में पिछले दो साल से आईपीएल खेल रही टीम ने अपना कप्तान बदल दिया है। 

शुभमन गिल होंगे गुजरात टाइटंस के नए कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग के रिटेंशन के दिन जब गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम का ऐलान किया और रिटेन रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की तो पता चला कि हार्दिक पांड्या का नाम रिटेन लिस्ट में है। हालांकि इससे पहले ये खबरें आ रही थी कि हार्दिक पांड्या वापस अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जा रहे हैं। उस वक्त बड़ी पसोपेश की स्थिति बन गई, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ये हो क्या रहा है। लेकिन रिटेंशन के अगले दिन यानी 27 नवंबर असल तस्वीर सामने आई। मुंबई इंडियंस की ओर से ऐलान किया गया है कि हार्दिक पांड्या की फिर से उनकी टीम में वापसी हो गई है। इसके कुछ ही देर बाद गुजरात टाइटंस ने भी एक ऐलान कर दिया। हार्दिक पांड्या जीटी के कप्तान थे और उनके जाते ही स्टा​इलिश तरीके से गुजरात टाइटंस ने ऐलान किया कि शुभमन गिल उनके नए कप्तान होंगे। 

रोहित शर्मा ही रहेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान 

इस बीच खबर है कि हार्दिक पांड्या भले ही मुंबई इंडियंस में चले गए हैं, लेकिन एमआई की कप्तानी फिलहाल कम से कम इस साल तो रोहित शर्मा ही करते रहेंगे। इसके बाद यानी साल 2025 में हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि ये बात की बात है। इस बीच जब हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान थे, तब तक उपकप्तानी की जिम्मेदारी राशिद खान निभा रहे थे, वे अभी भी उपकप्तान ही रहेंगे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटंस की टीम हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर कौन से खिलाड़ी को नीलामी में अपने पाले में लाने में कामयाब होती है। 

मुंबई इंडियंस के रिलीज खिलाड़ी : अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जेनसन, झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वारियर। 

मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ी : हार्दिक पंड्या (जीटी से ट्रेडेड), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरून ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड (एलएसजी से ट्रेडेड)

गुजरात टाइटंस की रिलीज लिस्ट : यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका, हार्दिक पंड्या (एमआई में ट्रेडेड)

गुजरात टाइटंस की रिटेन लिस्ट : शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IPL 2024 से पहले फंसी RCB की टीम, अब ऑक्शन में करना होगा ये काम

हार्दिक पांड्या ने अब तक गुजरात टाइटंस को क्या दिया, ये जान लीजिए

Latest Cricket News