India vs West Indies: भारतीय टीम वेस्टइंडीज टूर पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट और वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं, टी20 टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। भारतीय टीम में चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें तीनों फॉर्मेट में मौका मिला है। आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में।
1. मुकेश कुमार
मुकेश कुमार ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज टूर के लिए तीनों फॉर्मेट में मौका मिला है। मुकेश ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 39 लिस्ट-ए मैचों में 149 विकेट चटकाए हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वह डेब्यू करने के प्रबल दावेदार हैं।
2. शुभमन गिल
पिछले कुछ समय से शुभमन गिल के बल्ले की गूंज सारी दुनिया में सुनाई दी है। वह साल 2023 में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। वह एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिे 16 टेस्ट, 24 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें तीनों फॉर्मेट में जगह मिली है।
3. अक्षर पटेल
स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भारत को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। वह बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं। उनकी गेंदों को समझ पाना बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। वेस्टइंडीज दौरे पर वह तीनों फॉर्मेट में शामिल हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 टेस्ट, 51 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं।
4. ईशान किशन
ईशान किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वनडे और टी20 में वह भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक दर्ज हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 14 वनडे और 27 टी20 मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज टूर पर वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
Latest Cricket News