A
Hindi News खेल क्रिकेट शुभमन गिल ने रचा इतिहास, हाशिम अमला का तोड़ा रिकॉर्ड; बाबर आजम को छोड़ दिया पीछे

शुभमन गिल ने रचा इतिहास, हाशिम अमला का तोड़ा रिकॉर्ड; बाबर आजम को छोड़ दिया पीछे

Shubman Gill: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 26 रन बनाए, लेकिन मैच में उन्होंने एक बड़ा करिश्मा कर दिया है। उन्होंने हाशिम अमला का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

Shubman Gill, Babar Azam And Hashim Amla- India TV Hindi Image Source : GETTY Shubman Gill, Babar Azam And Hashim Amla

India vs New Zealand ICC World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस समय मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीतने के लिए 274 रनों का टारगेट दिया है। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल साल 2023 में बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल वह सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 26 रन बनाए और वनडे क्रिकेट में बड़ा करिश्मा कर दिया है। उन्होंने बाबर आजम और हाशिम अमला जैसे बल्लेबाजों को पीछे कर दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में किया ऐसा 

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अच्छी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन 26 रनों के  निजी स्कोर पर वह लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर डेरिल मिचेल को कैच थमा बैठे। लेकिन मैच में 14 रन बनाते ही उन्होंने वनडे में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। गिल ने 38 पारियों में ऐसा करके हाशिम अमला का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। अमला ने 40 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे। वहीं बाबर आजम ने ऐसा 45 पारियों में किया था। 

वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी: 

शुभमन गिल- 38 पारियां 
हाशिम अमला- 40 पारियां 
जहीर अब्बास- 45 पारियां 
केविन पीटरसन- 45 पारियां
बाबर आजम- 45 पारियां

शुभमन गिल वनडे में 2000 रन पूरे करने वाले पांचवें सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 24 साल 44 दिन की उम्र में दो हजार रन पूरे किए हैं। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 20 साल 254 दिन की उम्र में 2000 रन पूरे किए थे। दूसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं उन्होंने 22 साल 51 दिन की उम्र में 2000 रन पूरे किए थे। 

वनडे में सबसे कम उम्र में 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज: 

20 साल, 354 दिन - सचिन तेंदुलकर
22 साल, 51 दिन - युवराज सिंह
22 साल, 215 दिन - विराट कोहली
23 साल, 45 दिन - सुरेश रैना
24 साल, 44 दिन- शुभमन गिल

शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए जनवरी 2019 में वनडे डेब्यू किया था। शुरुआती कुछ सालों में वह वनडे में दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन इस साल वह कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं और इसी साल उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। वह अभी तक भारत के लिए 37 वनडे मैचों में 2000 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: 

मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी से झटके 5 विकेट, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IND vs NZ मैच में आई ये बड़ी बाधा, अंपायर्स को रोकना पड़ गया मुकाबला

Latest Cricket News