आईपीएल 2023 के दौरान टीम इंडिया के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आईपीएल से इंजरी के कारण बाहर चल रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बैक सर्जरी लंदन में की गई। मंगलवार को की गई ये सर्जरी सफल रही। इस साल की शुरुआत में ही श्रेयस अय्यर अपने पीठ के इंजरी के कारण कुछ मैच नहीं खेल सके थे। वह न्यूजीलैंड सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो टेस्ट में चूक गए थे। वह अंतिम दो टेस्ट के लिए वापस आए, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट के दौरान उसकी पीठ के निचले हिस्से में उन्हें फिर से दर्द हुआ।
कैसे हुई इंजरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान उन्हें फील्डिंग करते हुए फिर से चोट आई वह मैच में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने बाद में एनसीए को सूचना दी। हालांकि, स्कैन से पता चला कि सर्जरी जरूरी थी और इसलिए यह फैसला लिया गया कि वह ब्रिटेन में अपना ऑपरेशन करवाएंगे। अपनी इस इंजरी के कारण वह आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे।
इस साल IPL में करनी थी केकेआर की कप्तानी
केकेआर की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के न होने से फ्रेंचाइजी को काफी ज्यादा नुकसान हो चुका है। उनकी गैरमौजूदगी में नीतिश राणा को टीम का कप्तान बनाया गया है। सर्जरी के बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगे। भारत को अपना फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। 28 वर्षीय श्रेयस अभी तीन महीने के बाद ही प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप से पहले तक फिट हो जाएंगे।
Latest Cricket News