A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL विनिंग कैप्टन ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का महारिकॉर्ड, मेगा ऑक्शन में पैसों की हुई बरसात

IPL विनिंग कैप्टन ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का महारिकॉर्ड, मेगा ऑक्शन में पैसों की हुई बरसात

IPL 2025 Mega Auction में श्रेयस अय्यर की लॉटरी लग गई है और ऑक्शन में वह मालामाल हो गए हैं और 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली है।

KKR Team- India TV Hindi Image Source : GETTY KKR Team

IPL 2025 Mega Auction में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा है। इसके लिए पंजाब किंग्स ने जमकर पैसा बहाया है और अय्यर को 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले ऑक्शन में स्टार्क को केकेआर की टीम ने 24.74 करोड़ रुपए में खरीदा था। 

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुई विडिंग वॉर

ऑक्शन में श्रेयस अय्यर का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था। अय्यर के लिए पहली बोली केकेआर की टीम ने ही लगाई। लेकिन 10 करोड़ के बाद उन्होंने बोली लगानी छोड़ दी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली। दोनों ही टीमें किसी भी कीमत पर अय्यर को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थीं और उन पर बोली 20 करोड़ के पार पहुंच चुकी थी। अंत में पंजाब किंग्स उन्हें खरीदने में सफल रही और इसके लिए 26.75 करोड़ रुपए की मोटी रकम चुकाई। 

आईपीएल में बना चुके 3000 से ज्यादा रन

श्रेयस अय्यर अपनी बेहतरीन बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और वह एक बार क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। वह बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं और पंजाब किंग्स के लिए मिडिल ऑर्डर में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अय्यर ने अभी तक आईपीएल के 116 मैचों में 3127 रन बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 96 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है। इसके अलावा अय्यर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं। 

KKR की टीम को जिताया खिताब

श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में ही केकेआर की टीम ने आईपीएलल 2024 का खिताब जीता था। फाइनल में केकेआर की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी थी। तब अय्यर की नेतृत्व क्षमता की सभी ने तारीफ की थी। लेकिन इसके बाद केकेआर की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। 

Image Source : India TVShreyas Iyer

दिल्ली कैपिटल्स की भी कर चुके कप्तानी 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ही दिल्ली कैपिटल्स ने भी फाइनल तक का सफर तय किया था। उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वह गेंदबाजी में अच्छी तरह से बदलाव करते हैं। अय्यर ने अभी तक आईपीएल के 70 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 38 में जीत हासिल की है। वहीं 29 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। 

Latest Cricket News