श्रेयस अय्यर मैदान में वापसी के लिए तैयार, देनी होगी कड़ी परीक्षा
श्रेयस अय्यर एक बार फिर से मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे। 2 मार्च से मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी सेमी फाइनल मैच होना है, जो उनके लिए बहुत ज्यादा अहम है।
Shreyas Iyer : भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले श्रेयस अय्यर अब से कुछ ही दिन बाद आईपीएल 2024 में अपनी टीम केकेआर की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। लेकिन इससे पहले वे एक और परीक्षा से गुजरेंगे। वे रणजी ट्रॉफी के सेमी फाइनल में अपनी टीम मुंबई के लिए खेलते हुए दिखेंगे। मुंबई का मैच तमिलनाडु से होगा, जो 2 मार्च से शुरू हो रहा है। अब श्रेयस अपनी चोट से पूरी तरह से उबर गए हैं और बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं। उन पर सभी नजरें रहने वाली हैं।
पिछले कुछ दिन से चर्चा में हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर पिछले दो दिन से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वैसे तो खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के कारण सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन श्रेयस का कारण कुछ और है। बीसीसीआई ने अपने कॉन्ट्रेक्ट की जो लिस्ट जारी की है, उसमें श्रेयस का नाम नहीं है। इसलिए उन पर खूब बातें हो रही हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर जब 2 मार्च को मैदान में उतरेंगे तो सभी उनका खेल देखना चाहेंगे कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। श्रेयस अय्यर इससे पहले भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट खेले थे, लेकिन वहां उनका प्रदर्शन बहुत साधारण रहा था। इस बीच उन्हें पीठ और कमर में दिक्कत हुई, इसके बाद वे भारतीय टीम का साथ छोड़कर चले गए। अब वे पूरी तरह से ठीक बताए जा रहे हैं।
श्रेयस के पास मौका के वे दें आलोचकों को जवाब
श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ दिनों में आलोचनाएं भी खूब झेली हैं, लेकिन अब श्रेयस के पास मौका है कि वे अपनी बल्लेबाजी से उन सभी को शांत करने का काम करें। श्रेयस सेमीफाइनल में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि रहाणे खुद भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन वे अपनी टीम को सेमीफाइनल तक लाने में कामयाब रहे हैं। टीम में रहाणे के अलावा पृथ्वी शॉ और मुशीर खान भी हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर का सामना तमिलनाडु के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण से होगा, जिसने पिछले कुछ वक्त में शानदार प्रदर्शन किया है। देखना होगा कि श्रेयस कैसा प्रदर्शन करते हैं। इसके बाद 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में तो वे अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान संभालेगे ही।
मुंबई की टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, मुशीर खान, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, आदित्य धूमल, तुषार देशपांडे। मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, धवल कुलकर्णी।
तमिलनाडु की टीम : आर साई किशोर (कप्तान), प्रदोष रंजन पॉल (उप-कप्तान), बाबा इंद्रजीत, नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), सुरेश लोकेश्वर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, विमल खुमार, बालासुब्रमण्यम सचिन, वाशिंगटन सुंदर, संदीप वारियर, त्रिलोक नाग, टी नटराजन, मोहम्मद मोहम्मद, एस अजित राम।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ने का मौका
टीम इंडिया के पास नंबर 1 बनने का मौका, ICC कभी भी कर सकता है ऐलान