A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका को किया खूब परेशान, 6 पारियों में 5 अर्धशतक

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका को किया खूब परेशान, 6 पारियों में 5 अर्धशतक

भारत ने पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीता था, वहीं टी20 सीरीज के तीन के तीन मैच जीते थे। 

shreyas iyer- India TV Hindi Image Source : PTI shreyas iyer

Highlights

  • भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज में हर मैच में चला है श्रेयस अय्यर का बल्ला
  • श्रेयस अय्यर को टेस्ट और टी20 सीरीज दोनों में मिला है टीम इंडिया से अवसर
  • चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बाहर होने से मिला श्रेयस अय्यर को मौका

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही सीरीज अब खत्म होने को है। टेस्ट सीरीज का ये दूसरा मैच चल रहा है, उम्मीद है कि टीम इंडिया इसे भी अपने कब्जे में कर लेगी। इससे पहले भारत ने पहला टेस्ट पारी और 222 रन से जीता था, वहीं टी20 सीरीज के तीन के तीन मैच जीते थे। इस बीच इस सीरीज में टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी भी सामने आया है, जिसने श्रीलंकाई टीम के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल खड़ी की है। हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की। 

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर ने बनाए खूब रन
टी 20 सीरीज की बात हो या फिर टेस्ट सीरीज की। श्रेयस अय्यर श्रीलंकाई टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बने हैं। सीरीज के सभी मैचों में वे खेलते हुए दिखाई दिए हैं। तीन टी20 मैचों की सीरीज में तो वे आउट ही नहीं हुए थे। वहीं टेस्ट सीरीज में भी वे अभी तक बड़ा स्कोर करने के बाद ही आउट हुए हैं। श्रीलंका के साथ खेली जा रही सीरीज में श्रेयस अय्यर ने कुल छह पारियां खेली हैं, इसमें से वे पांच बार 50 रन से अधिक बनाने में कामयाब हुए हैं। श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज श्रेयस अय्यर के सामने कारगर साबित नहीं हुआ है। वे लगातार मैदान के हर कोने में रन बना रहे हैं और श्रीलंकाई गेंदबाज बेबस हैं।

पिंक बॉल टेस्ट में दो अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने
इतना ही नहीं, श्रेय अय्यर ने इस मैच में जो अर्धशतक लगाया है, इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। पिंक बॉल टेस्ट में भारत की ओर से एक ही शतक आया है, जो विराट कोहली ने लगाया है, वहीं अगर अर्धशतक की बात करें तो सबसे ज्यादा दो अर्धशतक विराट कोहली ने लगाए थे, लेकिन अब श्रेयस के भी दो अर्धशतक हो गए हैं। इसके अलावा रिषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भी एक एक अर्धशतक पिंक बॉल टेस्ट में लगाया है।

Latest Cricket News