A
Hindi News खेल क्रिकेट RCB vs KKR: टॉस के वक्त प्लेइंग 11 ही भूल गए KKR के कप्तान, श्रेयस अय्यर से बीच मैदान हो गई बड़ी भूल

RCB vs KKR: टॉस के वक्त प्लेइंग 11 ही भूल गए KKR के कप्तान, श्रेयस अय्यर से बीच मैदान हो गई बड़ी भूल

RCB vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आरसीबी के खिलाफ हुए टॉस के दौरान अपनी टीम की प्लेइंग 11 ही भूल गए। इस मैच में उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

RCB vs KKR- India TV Hindi Image Source : PTI कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और कोच

IPL 2024 का 10वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस दौरान टॉस जीतने के बाद श्रेयस अय्यर से जब प्लेइंग 11 के बारे में पूछा गया, तब वह टीम कॉम्बिनेशन ही भूल गए और काफी कंफ्यूज नजर आए। अय्यर अपने साथ दो पेपर लेकर मैदान पर आए थे। जिसमें दो प्लेइंग 11 लिखी हुई थी, लेकिन अय्यर भूल गए कि उन्हें किस प्लेइंग 11 के साथ इस मैच में जाना है।

केकेआर की प्लेइंग 11 में बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है। टीम के उपकप्तान नितीश राणा इंजरी के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। वहीं उनकी जगह कप्तान श्रेयस अय्यर ने अनुकूल रॉय को खेलने का मौका दिया है। वहीं इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में अंगक्रिश रघुवंशी अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं। यही कारण रहा कि अय्यर टीम की प्लेइंग 11 को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आए। अय्यर ने टॉस के दौरान कहा भी उन्हें दो-दो प्लेइंग 11 मिला है। यही कारण से वह काफी कंफ्यूज हैं। दरअसल टीमों के कप्तान अक्सर दो प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर जाते हैं। एक प्लेइंग 11 अगर पहले बल्लेबाज, वहीं दूसरी प्लेइंग 11 अगर पहले गेंदबाजी आ जाए तो।

कैसा रहा है दोनों टीमों का आंकड़ा

केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक खेले गए मैचों की बात की जाए तो इसका एक लंबा इतिहास है। अब तक आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 18 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं अगर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो यहां पर अब तक कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 7 मैच केकेआर और 4 मैच आरसीबी ने जीते हैं। यानी दोनों लिहाज से केकेआर का पलड़ा भारी है।

KKR और RCB की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, अंकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

 

Latest Cricket News