Shreyas Iyer IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का 60वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच खेला गया। बारिश की वजह 16-16 ओवर के खेले गए इस मैच में केकेआर की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 18 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ केकेआर की टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह भी पक्की की। वहीं, टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एक ऐसा रिकॉर्ड जो अभी तक सिर्फ सौरव गांगुली और गौतम गंभीर के नाम था।
IPL में श्रेयस अय्यर का बड़ा कीर्तिमान
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस साल काफी शानदार रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाई है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को मुंबई इंडियंस को हराकर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सीजन की पांचवीं जीत हासिल की। इसी के साथ श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के इतिहास के तीसरे कप्तान बन गए हैं जिसने एक सीजन में अपने घर पर 5 मैच जीते हैं। इससे पहले सौरव गांगुली और गौतम गंभीर ही बतौर कप्तान ईडन गार्डन्स में एक सीजन में 5 मैच जीत सके थे।
आईपीएल 2024 में केकेआर का धमाकेदार प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का जीत का सिलसिला जारी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 मैचों में जीत हासिल की है और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह 18 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर चल रही है और इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा रहा पूरे मैच का हाल
16-16 ओवर के खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं, केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बोर्ड पर लगाए। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 16 ओवर्स में 139 रन ही बना सकी और 18 रनों से ये मुकाबले हार गई। ये इस सीजन में मुंबई की 9वीं हार है।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी KKR, मुंबई इंडियंस को दी शिकस्त
RCB vs DC Dream 11 Prediction: इस फॉर्मूले से बनाएं अपनी टीम, इन खिलाड़ियों को चुनें कप्तान और उपकप्तान
Latest Cricket News