वर्ल्ड कप से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बताया टीम इंडिया के दो ट्रंप कार्ड खिलाड़ियों का नाम
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इस बार जमकर मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय रखी है।
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाना है। टूर्नामेंट जून के महीने में खेला जाना है। भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। इसी बीच भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत को दो खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री ने बताया है कि कौन से खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को पहली बार वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया है।
क्या बोले शास्त्री
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में शिवम दुबे की बड़े छक्के लगाने की क्षमता से भारत को बड़े स्कोर बनाने में मदद मिलेगी और यशस्वी जायसवाल के साथ दुबे पर भारत की उम्मीदों का दारोमदार होगा। जायसवाल और दुबे एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करेंगे। शास्त्री ने आईसीसी से कहा कि दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। एक यशस्वी जायसवाल है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। वह युवा है और बेखौफ खेलते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दुबे ने इस सीजन में 11 मैचों में 170.73 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। शास्त्री ने दुबे को लेकर कहा कि मिडिल ऑर्डर में उन्हें देखिएगा। वह आक्रामक है और मैच विनर है। वह मजे के लिए छक्के लगा देते हैं और स्पिन गेंदबाजी को बखूबी खेलता है। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी वह असरदार है। पांचवें छठे नंबर पर उसकी भूमिका अहम होगी। अगर कोई 20 ओवर में खेल का नक्शा बदल सकता है, तो वह शिवम दुबे हैं। उसका स्ट्राइक रेट 200 के आसपास है जिससे भारत को काफी मदद मिलेगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज
T20 World Cup 2024: क्या टीम इंडिया में अभी हो सकता है बदलाव, क्या हैं आईसीसी के नियम?
IPL 2024: बारिश बिगाड़ेगी प्लेऑफ की रेस का खेल! SRH vs LSG मैच से पहले मौसम पर आया ये बड़ा अपडेट