A
Hindi News खेल क्रिकेट एक मैच में 42 छक्के, T20 में बना नया इतिहास, जो पहले कभी नहीं हुआ वो इस धाकड़ बल्लेबाज ने कर दिखाया

एक मैच में 42 छक्के, T20 में बना नया इतिहास, जो पहले कभी नहीं हुआ वो इस धाकड़ बल्लेबाज ने कर दिखाया

कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक मैच में इतने छक्के लगे कि T20 क्रिकेट में नया इतिहास बन गया। इस मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज ने अकेले 11 छक्के ठोक डाले और एक पारी में बिना चौके जड़े 10 से ज्यादा छक्के जड़ने का नया कीर्तिमान बना डाला।

Shimron Hetmyer- India TV Hindi Image Source : GETTY शिमरोन हेटमायर

कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2024 के 7वें मुकाबलें में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में शिमरोन हेटमायर की तूफानी पारी की बदौलत गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 40 रनों से शिकस्त दी। हेटमायर ने इस मैच में न केवल 91 रनों की तूफानी पारी खेली बल्कि T20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।

दरअसल, गयाना के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और केविन सिंक्लेयर ने पारी का आगाज किया लेकिन 25 रन के भीतर काइल मेयर्स ने सलामी जोड़ी को तोड़ दिया। टीम को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर केविन सिंक्लेयर (17) के रुप में पहला झटका लगा। इसके बाद मैदान पर आए शे होप (12) भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। वीरासामी परमाउल ने होप का शिकार किया।  टीम के 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद शिमरोन हेटमायर ने गुरबाज के साथ मोर्चा संभाला और फिर छक्कों की ऐसी बरसात कर डाली कि टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाकर ही दम लिया। हेटमायर ने महज 39 गेंदों पर 91 रनों की धुआंधार पारी खेली और नया कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 11 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस तरह वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने T20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया।

हेटमायर के तूफान से बना नया रिकॉर्ड

हेटमायर ने 233.33 के स्ट्राइक रेट से 91 रनों की पारी खेली जिसमें 11 छक्के लगाए लेकिन एक भी चौका नहीं जड़ा। इस तरह वह T20 इतिहास में बिना चौके के 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा और कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था। इस मैच में छक्कों की जमकर बारिश हुई।

T20 मैच में बिना चौके के सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

  • 11 - शिमरोन हेटमायर (GAW बनाम SKN): 39 गेंदों पर 91 रन, बैसेटेरे 2024
  • 9 - रिकी वेसल्स (नॉट्स बनाम वॉर्क्स): 18 गेंदों पर 55 रन, वॉर्सेस्टर 2018
  • 8 - विल जैक्स (सरे बनाम केंट): 27 गेंदों पर 64 रन, कैंटरबरी 2019
  • 8 - सैयद अजीज (मलेशिया बनाम सिंगापुर): 20 गेंदों पर 55 रन, बंगी 2022
  • 8 - दीपेंद्र सिंह ऐरी (नेपाल बनाम मंगोलिया): 10 गेंदों पर 52* रन, हांग्जो 2023
  • 8 - हेनरिक क्लासेन (SRH बनाम KKR): 29 गेंदों पर 63 रन, कोलकाता 2024

IPL के रिकॉर्ड की हुई बराबरी

गयाना अमेजन वॉरियर्स के 266/7 रन के स्कोर के जवाब में सेंट किट्स की टीम 18 ओवर में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 42 छक्के लगे जो एक T20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का संयुक्त रिकॉर्ड है। इससे पहले IPL 2024 में कोलकाता और पंजाब के बीच खेले गए एक मुकाबलें में भी इतने ही छक्के लगे थे। 

यह भी पढ़ें:

गंभीर बीमारी से जूझ रहा आयरलैंड का स्टार ऑलराउंडर गुरुग्राम में ICU में भर्ती, भारत से है खास कनेक्शन

पाकिस्तान टीम की शर्मनाक हार के बाद PCB के इस बड़े फैसले से खिलाड़ियों के छूटे पसीने

 

Latest Cricket News