A
Hindi News खेल क्रिकेट शिखर धवन का फिर दिखेगा जलवा, अब इस पड़ोसी देश में खेलेंगे क्रिकेट

शिखर धवन का फिर दिखेगा जलवा, अब इस पड़ोसी देश में खेलेंगे क्रिकेट

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। धवन भारत के बाहर यानी दूसरे देश की क्रिकेट टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।

Shikhar Dhawan- India TV Hindi Image Source : AP शिखर धवन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह अब भी रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों की T20 लीग में खेलते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानी LLC 2024 में शिरकत की थी जिसका फाइनल मुकाबला श्रीनगर में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के बाद शिखर धवन एक बार फिर T20 लीग में खेलने को उत्सुक हैं। दिलचस्प बात ये है कि वह इस बार ऐसी लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं जिसका आयोजन भारत के पड़ोसी देश में होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि हम लंका प्रीमियर लीग या बांग्लादेश प्रीमियर लीग की बात कर रहे हैं। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपका अनुमान सही नहीं है।

दरअसल, शिखर धवन श्रीलंका या बांग्लादेश नहीं बल्कि नेपाल की लीग में खेलते नजर आएंगे। इसका आधिकारिक ऐलान भी हो चुका है। नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की फ्रैंचाइजी कर्नाली याक्स ने आगामी संस्करण के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपने साथ जोड़ा है। 38 साल के धवन कर्नाली के चौथे विदेशी खिलाड़ी होंगे। इससे पहले वेस्टइंडीज के चैडविक वाल्टन, पाकिस्तान के हुसैन तलत और हांगकांग के बाबर हयात को भी फ्रैंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर चुकी है।

कर्नाली याक्स ने जारी किया VIDEO

कर्नाली याक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया, जिसमें शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग से जुड़ने का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। धवन ने कहा कि वह नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने के लिए आ रहे हैं। वह कर्नाली याक्स के लिए खेलेंगे और नेपाल के लोगों से मिलने के लिए उत्साहित हैं। नेपाल प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में शिखर धवन के अलावा जिम्मी नीशम, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद और बेन कटिंग भी खेलते नजर आएंगे। 

इस साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धवन ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच अप्रैल में खेला था। वह IPL 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आए थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए T20I मैच खेला था। इसके बाद उन्हें खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:

अर्शदीप ने किया बुमराह और भुवी का कीर्तिमान ध्वस्त, ऐसा करिश्मा करने वाले भारत के पहले पेसर बने

सेंचुरियन में भारत के खिलाफ हुआ सबसे बड़ा करिश्मा, एक झटके में सारे कीर्तिमान हो गए ध्वस्त

Latest Cricket News