Shikhar Dhawan: पहली बार इस पड़ोसी देश की लीग में खेलेंगे शिखर धवन, अचानक हुआ बड़ा ऐलान
शिखर धवन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। वह पड़ोसी देश की लीग में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे।
भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी वजह से वह इस साल वह आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं आएंगे। अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और धवन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। वह नेपाल प्रीमियर लीग में पहली बार खेलेंगे। NPL में वह करनाली याक्स का हिस्सा हैं और इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद ट्वीट करके दी है।
2 दिसंबर को होगा धवन की टीम का मैच
नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का पहला सीजन 30 नवंबर से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। शिखर धवन की टीम करनाली याक्स का पहला मुकाबला 2 दिसंबर को जनकपुर बोल्ट्स से होगा। जिसमें धवन खेल सकते हैं। उनकी टीम के कप्तान सोमपाल कामी हैं।
करनाली याक्स ने किया ट्वीट
करनाली याक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इंतज़ार खत्म हुआ – शिखर धवन 'गब्बर' आ गए हैं। नेपाल प्रीमियर लीग के अविस्मरणीय सीजन के लिए करनाली याक्स में शामिल होने के लिए पावर-पैक प्रदर्शन के लिए तैयार हो जाइए। आइए मिलकर ट्रॉफी घर ले आएं।
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट
शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। उन्होंने टीम के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और टी20 इंटरनेशनल में 27.92 के औसत से 11 अर्धशतकीय पारियों के दम पर 1759 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 24 शतक लगाए हैं।
टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा
नेपाल प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें विरटनगर किंग्स, चितवाल राइनोस, जनकपुर बोल्ट्स, करनाली याक्स, काठमांडू गुरखा्स, लुंबिनी लॉयंस, पोखरा एवेंजर्स, सुदूर पश्चिचम रॉयल्स शामिल हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को कीर्तिपुर में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:
इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड, U19 में पाकिस्तान के लिए कोई नहीं कर सका ऐसा कमाल
IND vs AUS: मैच से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर होने का खतरा