शिखर धवन नंबर वन, श्रेयस अय्यर ने की विराट कोहली की बराबरी
साल 2020 से लेकर अब तक शिखर धवन लगातार वन डे मैच खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
टी20 क्रिकेट के बाद अब सभी टीमों का फोकस वन डे क्रिकेट पर वापस आने लगा है। टीम इंडिया ने भी अपना वन डे क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज शुरू हो चुकी है और टीम इंडिया अपना पहला मैच खेल रही है। हालांकि इस सीरीज से भी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल बाहर हैं, बताया जाता है कि उन्हें आराम दिया गया है। इस बीच शिखर धवन फिर से भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। पिछले कुछ साल की बात करें तो शिखर धवन ही वो खिलाड़ी हैं, जो लगातार वन डे क्रिकेट खेल रहे हैं। बाकी बड़े खिलाड़ी बीच बीच में रेस्ट कर रहे हैं। साल 2020 से लेकर अब तक की बात करें तो शिखर धवन एक दो सीरीज को छोड़कर लगातार खेल रहे हैं। इसमें उनका औसत और स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा है।
शिखर धवन ने साल 2020 से लेकर अब तक लगाए हैं टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक
शिखर धवन ने साल 2020 से लेकर अब तक 28 वन डे पारियां खेली हैं, जिसमें से उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं, जो किस भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से इस दौरान लगाए गए सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं। वहीं श्रेयस अय्यर को भले टी20 क्रिकेट में बहुत ज्यादा खेलने का मौका भले न मिला हो, लेकिन वे वन डे खेलते रहे हैं। साल 2020 से लेकर अब तक उन्होंने 21 वन डे पारियां खेली हैं, इसमें उनके नाम नौ अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी आज के मैच के बाद कर ली है। विराट कोहली ने इस बीच कई वन डे मैच मिस किए हैं, लेकिन इसके बाद भी 20 वन डे मैच खेले हैं और इसमें नौ अर्धशतक उनके बल्ले से आए हैं। ध्यान रखिएगा कि ये वही दौर है, जब विराट कोहली लगातार अपने फार्म से जूझ रहे थे और उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आ रही थी। एशिया कप 2022 में जब से विराट कोहली ने फार्म वापस हासिल की है, तब से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए कोई भी वन डे मैच नहीं खेला है।
केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भी की अच्छी बल्लेबाजी
इसके बाद अगर बाकी बल्लेबाजों की बात की जाए तो पता चलता है कि केएल राहुल ने 18 पारियों में सात अर्धशतक लगाए हैं। ऋषभ पंत ने 12 पारियों में पांच अर्धशतक लगाए हैं, वहीं शुभमन गिल ने 11 पारियों में पांच अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी, इसके लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं विराट कोहली भी वापसी करने वाले हैं। टीम इंडिया इस बीच ज्यादा टी20 मैच नहीं खेलेगी और उसका सारा फोकस वन डे पर ही रहने वाला है। देखना होगा कि भारतीय टीम इस दौरान कैसा प्रदर्शन करती है।